Advertisement
पाकुड़ में पीएफआइ की गतिविधि को लेकर अलर्ट
रांची : पाकुड़ जिला में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) की गतिविधि को लेकर पुलिस मुख्यालय ने पाकुड़ पुलिस को अलर्ट किया है. पुलिस से कहा गया है कि इस संगठन की गतिविधियों पर नजर रखी जाये. इधर, अलर्ट के बाद पाकुड़ पुलिस संगठन की गतिविधयों पर लगातार नजर रख रही है. मुख्यालय की ओर […]
रांची : पाकुड़ जिला में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) की गतिविधि को लेकर पुलिस मुख्यालय ने पाकुड़ पुलिस को अलर्ट किया है. पुलिस से कहा गया है कि इस संगठन की गतिविधियों पर नजर रखी जाये.
इधर, अलर्ट के बाद पाकुड़ पुलिस संगठन की गतिविधयों पर लगातार नजर रख रही है. मुख्यालय की ओर से पाकुड़ पुलिस को भेजे गये अलर्ट के मुताबिक छह दिसंबर को संगठन ने पाकुड़ जिला में कई कार्यक्रम आयोजित किये थे. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक वर्ष 2010 में इस संगठन का गठन केरल में हुआ था. वर्ष 2010 में ही केरल में फ्रीडम परेड आयोजन को लेकर यह संगठन चर्चा में आया था. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस संगठन की गतिविधि संदिग्ध है. केरल पुलिस ने वर्ष 2012 में गतिविधियों को लेकर चिंता जतायी थी और इस संगठन को प्रतिबंधित संगठन सिमी से संबंधित संगठन बताया था.
हालांकि वहां की अदालत ने पुलिस के इस तर्क को खारिज कर दिया था. प्रतिबंधित संगठन सिमी से इस संगठन से संबंध होने की वजह सिमी संगठन में ऊंचे पद पर रहे कुछ लोगों का इस संगठन के भी विभिन्न पदों पर होना है.
जानकारी के मुताबिक यह संगठन देश भर में सक्रिय है. संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य, अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण, ब्लड डोनेशन कैंप समेत अन्य तरह के कार्यक्रमाें का आयोजन करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement