Advertisement
बिक्री की सीमा बढ़ायी जाये
चेंबर ने की मांग. सेल्स टैक्स का नंबर लेने के िलए निर्धारित रांची : खुदरा व्यवसायियों ने सेल्स टैक्स नंबर लेने के लिए निर्धारित िबक्री की सीमा पांच लाख रुपये से बढ़ा कर 10 लाख रुपये करने की मांग की है. यह मांग फेडरेशन अॉफ झारखंड चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने राज्य सरकार से […]
चेंबर ने की मांग. सेल्स टैक्स का नंबर लेने के िलए निर्धारित
रांची : खुदरा व्यवसायियों ने सेल्स टैक्स नंबर लेने के लिए निर्धारित िबक्री की सीमा पांच लाख रुपये से बढ़ा कर 10 लाख रुपये करने की मांग की है. यह मांग फेडरेशन अॉफ झारखंड चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने राज्य सरकार से की है.गुरुवार को चेंबर भवन में ट्रेड रिटेल उप समिति की बैठक योगेंद्र प्रसाद पोद्दार की अध्यक्षता में हुई.
इसमें कहा गया कि पहले वस्तुअों की कीमत बहुत कम थी, आज वस्तुअों की कीमत ढाई गुणा बढ़ गयी है. बैठक में निर्णय लिया गया कि बिक्री की सीमा बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया जायेगा. बैठक में कहा गया कि खुदरा व्यापारी सेल टैक्स का कंपोजिट नंबर लेकर राजस्व देने के लिए तैयार हैं. बैठक में चेंबर ने झारखंड सरकार द्वारा फूड सेफ्टी का लाइसेंस नवीकरण में अॉनलाइन व्यवस्था की सराहना की, लेकिन कहा गया कि छोटे-छोटे व्यापारी की सुविधा का ध्यान रखना होगा.
विभाग में अॉनलाइन माध्यम से फॉर्म जमा करने की कोई व्यवस्था नहीं है, ताकि छोटे-छोटे व्यापारी लाइसेंस निर्गत, रजिस्ट्रेशन व नवीकरण करा सकें. नवीकरण की तिथि 31 मार्च तक निर्धारित है. अब इसमें बदलाव किया गया है. कहा गया है कि जिस तिथि में लाइसेंस बना है, उसके एक महीना पूर्व ही नवीकरण करा लिया जाये, जो व्यापारियों के लिए संभव नहीं है.
बैठक में कहा गया कि व्यापारी ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए तैयार हैं, लेकिन खुदरा व्यापारी के लिए शुल्क 300 रुपये लागू किया जाये. बैठक में कुणाल अजमानी, राहुल मारू, मातादीन अग्रवाल, कृष्णा कुमार गोयल, सुरेंद्र गुप्ता, शिव रतन आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement