23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन साल में प्रगति मात्र 20 फीसदी ही

एनएच-33 : रांची-जमशेदपुर रोड झारखंड की लाइफ लाइन मानी जानेवाली एनएच 33 यानी रांची-जमशेदपुर सड़क की स्थिति तीन वर्षों के बाद भी नहीं सुधरी. सड़क पर तीन साल पहले काम शुरू कराया गया था, लेकिन आज तक यह अधूरी है. इसे पूरा कराने के लिए कई स्तरों पर प्रयास किये गये, फिर भी काम नहीं […]

एनएच-33 : रांची-जमशेदपुर रोड
झारखंड की लाइफ लाइन मानी जानेवाली एनएच 33 यानी रांची-जमशेदपुर सड़क की स्थिति तीन वर्षों के बाद भी नहीं सुधरी. सड़क पर तीन साल पहले काम शुरू कराया गया था, लेकिन आज तक यह अधूरी है. इसे पूरा कराने के लिए कई स्तरों पर प्रयास किये गये, फिर भी काम नहीं हुआ.
इसे लेकर कई बार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी प्रयास किया, लेकिन स्थिति नहीं सुधरी. अब मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी प्रयास शुरू किया है. इस कड़ी में उन्होंने सोमवार को केंद्रीय सड़क व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी बात की. श्री गडकरी से उन्होंने जल्द से जल्द सड़क पूर्ण करवाने का आग्रह भी किया है. इस सड़क के लिए राशि भी आबंटित कर दी गयी है.
रांची : रांची-जमशेदपुर मार्ग (राष्ट्रीय उच्च पथ 33) बेहाल है. 15 दिसंबर 2012 से ही इसे फोर लेन बनाने का काम चल रहा है, पर अभी भी जगह-जगह काम अधूरा पड़ा हुआ है. पूरे पथ पर 70 से ज्यादा पुल-पुलिया हैं, लेकिन कुछ पर ही काम हुआ. कहीं-कहीं एक तरफ सड़क बनी है, तो दूसरी तरफ पहले जैसे ही है. नतीजन इस मार्ग पर गाड़ियों का पलटना व दुर्घटनाग्रस्त होना आम हो गया है.
कई जगहों पर सड़क उबड़-खाबड़ है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. सबसे दिलचस्प बात है कि इस सड़क को जून 2015 में ही पूरा कर लेना था, लेकिन तय समय सीमा गुजरे हुए छह माह हो गये हैं. अभी तक प्रगति 20 फीसदी ही रिकॉर्ड की गयी है.
और दो साल इंतजार
इस सड़क को पूरा होने में अभी और दो साल का समय लग सकता है. ऐसा सड़क के विशेषज्ञों का मानना है. वे कहते हैं कि एक पुल बनाने में कम से कम छह माह का समय लगेगा.
अभी कंपनी को जमशेदपुर के पहले स्थित शिव/काली मंदिर व देवड़ी मंदिर के आगे दो बड़े पुल भी बनाने हैं. बरसात में पुल का काम संभव नहीं होगा. ऐसे में कंपनी को तेजी से काम करने पर भी एक साल से ज्यादा का समय पुल बनाने में लगेगा. वहीं विकास से रामपुर तक तो बिल्कुल काम नहीं हुआ है. ऐसे में कंपनी तेजी से काम करे, तो भी दो साल लगेंगे.
कहां-कहां खराब है सड़क
बुंडू से तमाड़ के बीच कहीं-कहीं सड़क चौड़ीकरण का काम हो रहा है. इस पर चलना मुश्किल है, वहीं दूसरी अोर भी सड़क की स्थिति ठीक नहीं है.
जमशेदपुर से महुलिया के बीच कई जगहों पर सड़केें ठीक स्थित में नहीं हैं
चांडिल साईं मंदिर के आगे जमशेदपुर के पास नामकुम से रामपुर के बीच चौका के आगेक्या है पुल-पुलियों का हाल इस मार्ग पर 70 से अधिक पुल-पुलिया हैं. छह-सात पुल-पुलिया पर ही काम हो रहा है.
कई पुल-पुलिया ऐसे ही पड़े हुए हैं. इसे बनाने के लिए कुछ भी नहीं किया गया है. विभागीय अभियंता कहते हैं कि सबसे पहले पुल-पुलिया बनाने की जरूरत है. तभी परियोजना पूरी होगी.
विकास से रामपुर तक तो काम लगा ही नहीं : विकास से रामपुर तक की योजना भी इसी परियोजना में शामिल है. यानी कंपनी को विकास से महुलिया तक सड़क बनानी है, पर इस फेज में काम लगा ही नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें