Advertisement
10 मिनट का होगा एयर शो गणतंत्र दिवस समारोह
रांची : गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में 10 मिनट का एयर शो होगा. मुख्य सचिव राजीव गौबा ने यह जानकारी अधिकारियों को दी. बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में गणतंत्र दिवस की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि पहली बार रांची में दस मिनट का एयर शो होगा. उन्हाेंने अधिकारियाें को निर्देश दिया कि रांची […]
रांची : गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में 10 मिनट का एयर शो होगा. मुख्य सचिव राजीव गौबा ने यह जानकारी अधिकारियों को दी. बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में गणतंत्र दिवस की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि पहली बार रांची में दस मिनट का एयर शो होगा. उन्हाेंने अधिकारियाें को निर्देश दिया कि रांची और दुमका में होनेवाले गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर समन्वय बना कर काम करें.
प्रमंडलीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक काे निर्देश दिया गया कि विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी प्रस्तुत करें. प्रायोजक के तौर पर निजी संस्थानों को भी झांकियों के निर्माण में शामिल किया जाये. झांकियां और उनकी संख्या सुनिश्चित की जाये. बैठक में सीआरपीएफ, एनसीसी व अन्य बटालियन के बैंड के साथ परेड में दो महिला बटालियन के बैंड को भी शामिल होने की जानकारी दी गयी.
मौके पर अपर मुख्य सचिव एनएन पांडेय, अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग यूपी सिंह, प्रधान सचिव वित्त विभाग अमित खरे, प्रधान सचिव नगर विकास विभाग अरुण कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय, सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एपी सिंह, वाणिज्यकर सचिव निधि खरे, कृषि सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी, कल्याण सचिव राजीव अरुण एक्का, खाद्य आपूर्ति सचिव विनय कुमार चौबे, उपायुक्त रांची मनोज कुमार, उपायुक्त दुमका भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement