रांची: शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने दो दारोगा के तबादले को लेकर पुलिस मुख्यालय को पीत पत्र लिखा है. पीत पत्र में शिक्षा मंत्री ने लिखा है कि दारोगा गोपाल चंद्र पान और लक्ष्मण पूर्ति का तबादला रद्द किया जाये. दोनों का तबादला रांची, गुमला किया जाये. इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये.
उल्लेखनीय है कि दो माह पहले पुलिस मुख्यालय ने एएसआइ रैंक के पुलिस पदाधिकारियों को एसआइ रैंक में प्रोन्नति दी थी. प्रोन्नति के बाद दोनों पदाधिकारियों का तबादला फील्ड फायरिंग रेंज नेतरहाट किया गया. दारोगा गोपाल चंद्र पान खूंटी जिला में एएसआइ थे, जबकि लक्ष्मण पूर्ति लातेहार जिला बल में. पुलिस मुख्यालय यह तय नहीं कर पा रहा है कि मंत्री के इस पीत पत्र के आलोक में क्या कार्रवाई की जाये. दोनों दारोगा का तबादला रद्दा किया जाये या नहीं. क्योंकि नियमानुसार किसी मामले में मंत्री अपने विभाग के अधिकारियों को ही पीत पत्र लिखते हैं.
दूसरे विभाग को वह सुझाव दे सकते हैं. सामान्यत: एक मंत्री, दूसरे मंत्री के विभाग के अधिकारियों को पीत पत्र लिख कर हस्तक्षेप नहीं करते. गीताश्री उरांव शिक्षा मंत्री हैं और पुलिस विभाग, गृह विभाग के अधीन काम करता है. गृह विभाग के मंत्री मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं.