21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी से मिले मुख्यमंत्री रघुवर दास

नयी दिल्ली: झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग के विकास के लिए केंद्र नौ हजार करोड़ रुपये देगा. जनवरी महीने में तीन हजार करोड़ रुपये और मार्च तक शेष छह हजार करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया जायेगा. केंद्रीय सड़क एवं भूतल परिवहन मंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के बीच मंगलवार को हुई मुलाकात में […]

नयी दिल्ली: झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग के विकास के लिए केंद्र नौ हजार करोड़ रुपये देगा. जनवरी महीने में तीन हजार करोड़ रुपये और मार्च तक शेष छह हजार करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया जायेगा. केंद्रीय सड़क एवं भूतल परिवहन मंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के बीच मंगलवार को हुई मुलाकात में यह निर्णय लिया गया. हजारीबाग-बरही रोड का शिलान्यास 27 जनवरी को किया जायेगा. मंत्रालय ने बडहरवा से चोरडाहा के 152 किलो मीटर एनएच-2 के लिए 2359 करोड़ दिया है, यह राजमार्ग छह लेन का होगा. एनएच-33 पर 41 किलोमीटर के लिए 400 करोड़ और रांची-रडगांव-जमशेदपुर-महिहा के 164 किलोमीटर के लिए 1480 करोड़ रुपये देने का भरोसा दिया है.
इसके अलावा साहेबगंज में गंगा नदी पर फोर लेन पुल बनाने के लिए मंजूरी दी है. संभावना है कि फरवरी या मार्च के पहले हफ्ते में प्रधानमंत्री इसका शिलान्यास करेंगे.
सड़कें बेहतर करने के लिए सरकार प्रयासरत : सीएम
बैठक के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि केंद्रीय सड़क मंत्रालय ने नौ हजार करोड़ के सड़क निमार्ण को मंजूरी दी है. झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ अन्य सड़कों की स्थिति बेहतर करने के लिए सरकार प्रयासरत है. ये सड़कें राज्य के विकास के लिए काफी अहम है. बैठक में झारखंड के मुख्य सचिव राजीव गौबा के अलावा स्थानिक आयुक्त डीके तिवारी भी मौजूद थे. बुधवार को मुख्यमंत्री केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर से मुलाकात करेंगे.
पीएम को सौंपी एक साल की रिपोर्ट
झारखंड उदय योजना अपनाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. केंद्रीय बिजली मंत्रालय, झारखंड सरकार और झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के बीच मंगलवार को नयी दिल्ली के होटल अशोका में एमओयू हुआ. मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव एके गौबा, केंद्रीय उर्जा सचिव पीके पुजारी, केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरुप और नवीन ऊर्जा मंत्रालय के सचिव उपेंद्र त्रिपाठी मौजूद थे.
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने पीएम को सरकार के एक वर्ष के कामकाज पर रिपोर्ट भी सौंपी. पीएम के साथ लगभग आधे घंटे तक बातचीत हुई. सीएम ने सरकार के कामकाज के बाबत विस्तार से पीएम को जानकारी दी. पीएम सरकार के एक साल के कामकाज से संतुष्ट दिखे. पीएम ने विकास कार्य को और तेज गति से चलाने का निर्देश दिया. पीएम ने सरकार के योजना बनाओ अभियान की तारीफ की. साथ ही सड़क निर्माण में आयी तेजी पर सरकार की सराहना की. पीएम ने उदय योजना के तहत झारखंड सरकार के सबसे पहले आने पर सराहना की.
पीएम को झारखंड आने का दिया न्योता
सीएम ने साहेबगंज पुल के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री को झारखंड आने का न्यौता दिया. पीएम ने आश्वासन दिया है कि वह आयेंगे. संभवत: फरवरी या मार्च में पुल का शिलान्यास किया जायेगा. सीएम ने दिन में केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी के साथ हुई बातचीत की जानकारी भी पीएम को दी. पीएम ने कहा कि झारखंड ने विकास की जो गति पकड़ी है, इसकी रफ्तार और तेज करनी है.
गोड्डा विधायक के निधन पर शोक जताया
पीएम ने गोड्डा के विधायक रघुनंदन मंडल के निधन पर गहरा शोक जताया. उन्होंने सीएम से कहा है कि उनकी भावना से रघुनंदन मंडल के परिजनों को अवगत करा दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें