रांची: छात्र को ऑटो से स्कूल ले जाने के क्रम में छेड़खानी करनेवाले ऑटो चालक राजकुमार यादव की गुरुवार की दोपहर कोकर में जम कर पिटाई की गयी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस मामले को लेकर छात्र के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. राजकुमार कोकर के तिरिल में रहता है और एक बच्ची का पिता भी है. छात्र को ऑटो चालक एक सप्ताह से स्कूल छोड़ रहा था.
स्कूल ले जाने के क्रम में छात्र से वह कहता था..तुम्हारी स्माइल बहुत अच्छी है, तो कभी मोबाइल नंबर मांगता था. एक दिन उसने छात्र को बगैर भाड़ा लिये ही स्कूल छोड़ दिया था. आरोप है कि वह प्रत्येक दिन छात्र के इंतजार में खड़ा रहता था और ऑटो में बैठाने पर फब्तियां भी कसता था.
इसकी शिकायत छात्र ने अपने परिजनों से की, जिसके बाद उसके पिता कोकर ऑटो स्टैंड पहुंचे और उसका हुलिया बताते हुए अन्य ऑटो चालकों से उसकी शिकायत की. ऑटो चालकों ने अभिभावक को इस पर गंभीरता बरतने का आश्वासन दिया था. उसके बाद युवक पकड़ा गया.