तमांग में इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 आंकी गयी. एयरपोर्ट स्थित मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के वरीय वैज्ञानिक रतन कुमार महतो ने बताया कि झारखंड में इसका कोई खास असर नहीं है. दूसरा झटका 9.27 बजे आया. उस समय रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 थी. इसका ज्यादा असर नार्थ इस्ट में रहा.
केंद्र से करीब 1200 किलोमीटर एरियर दूरी होने के कारण इसका बहुत ज्यादा असर नहीं रहा.इधर, रांची में सुबह में आये भूकंप का झटका महसूस करने के बाद कई परिवार के लोग सड़क पर निकल आये. लोगों का कहना था कि करीब 15 सेकेंड तक धरती डोलती रही. रातू रोड निवासी दिलीप शर्मा के अनुसार वह जगे ही थे कि उन्होंने बिस्तर पर भूकंप का झटका महसूस किया. इसके बाद वह बच्चों के साथ घर के बाहर आ गये. इसी तरह सरीता देवी ने भी कहा कि कुछ देर तक धरती डोलती रही, जिसे उन्होंने महसूस किया.