रांची: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने जनहित की अधूरी पड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिया है. इसमें पिछली सरकार द्वारा शुरू की गयी जनहित योजनाओं को जारी रखने का सुझाव दिया गया है.
हेमंत सोरेन को भेजे गये 37 पन्नों के पत्र में कहा गया है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में संसदीय मूल्यों के तहत सत्ता परिवर्तन या हस्तांतरण स्वाभाविक प्रक्रिया है, परंतु राज्यहित इससे प्रभावित न हो, लोकतंत्र की यही अपेक्षा होती है.
मुंडा ने कहा है कि जनवरी 2012 में त्यागपत्र देने के बाद राज्य की प्राथमिकताओं के संदर्भ में अपने प्रयास एवं अनुभव के आधार पर आनेवाली सरकार के मुखिया को अपनी राय आधारित कार्य योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं को सौंपने को सोचा था, पर लंबी अवधि तक राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा रहा. अब चूंकि आपके नेतृत्व में सरकार गठन के कुछ माह बीत चुके हैं, ऐसे में मैं अपनी भावनाओं से आपको अवगत करा रहा हूं.