Advertisement
तुपुदाना में क्रसर के गार्ड की गोली मार कर हत्या
अपराध. ड्यूटी मेंं देर से आने को लेकर हुआ विवाद हत्या का आरोपी सहयोगी गार्ड ओम प्रकाश उपाध्याय हथियार के साथ फरार घटना को लेकर पुलिस विभिन्न ठिकानों पर कर रही है छापेमारी भोजपुर का रहनेवाला है आरोपी, जानकारी एकत्र करने के लिए बिहार पुलिस से भी ली जा रही है मदद हटिया : तुपुदाना […]
अपराध. ड्यूटी मेंं देर से आने को लेकर हुआ विवाद
हत्या का आरोपी सहयोगी गार्ड ओम प्रकाश उपाध्याय हथियार के साथ फरार
घटना को लेकर पुलिस विभिन्न ठिकानों पर कर रही है छापेमारी
भोजपुर का रहनेवाला है आरोपी, जानकारी एकत्र करने के लिए बिहार पुलिस से भी ली जा रही है मदद
हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हजाम गांव स्थित क्रसर सत्यम स्टोन वर्कस के गार्ड हरेंद्र तिवारी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम हरेंद्र तिवारी के सहयोगी दूसरे गार्ड ओम प्रकाश उपाध्याय ने दिया है.
घटना के बाद वह हथियार के साथ फरार है. ओम प्रकाश उपाध्याय भोजपुर का रहनेवाला है. वह भाग कर कहीं अपने गांव तो नहीं चला गया, इसके बारे में तुपुदाना ओपी बिहार पुलिस के सहयोग से जानकारी एकत्र कर रही है. उसकी तलाश में पुलिस दूसरे ठिकाने पर भी छापेमारी कर रही है. घटना को लेकर पुलिस ने ओम प्रकाश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार देर रात की है. दोनों गार्ड क्रसर में एक साथ काम करते थे. हरेंद्र तिवारी समय से ड्यूटी पर पहुंच गया था, लेकिन ओम प्रकाश उपाध्याय ड्यूटी में देर से पहुंचा. जब हरेंद्र तिवारी ने ओम प्रकाश से पूछा कि तुम रोजाना लेट से क्यों आते हो, इस पर ओम प्रकाश भड़क गया. उसने कहा कि तुम पूछने वाले कौन हो, अपना काम करो. जब हरेंद्र ने ओम प्रकाश से कहा कि ठीक से बात तक नहीं कर सकते क्या. इस पर ओम प्रकाश ने राइफल से हरेंद्र पर फायरिंग कर दी. गोली हरेंद्र के पेट में लगी और वह घायल होकर गिर गया.
घटना के बाद क्रसर के अन्य कर्मचारी हरेंद्र के बचे होने की आस में उसे लेकर रिम्स जाने लगे. लेकिन हरेंद्र ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलने पर देर रात पुलिस भी क्रसर पहुंची, लेकिन ओम प्रकाश उपाध्याय फरार मिला. पुलिस शनिवार को भी घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन पुलिस को घटना स्थल से कोई खोखा नहीं मिला. तुपुदाना पुलिस के अनुसार हरेंद्र की हत्या ओम प्रकाश ने आपसी विवाद में की है. पुलिस दूसरे बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement