21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौतम सागर बने प्रदेश राजद अध्यक्ष

राजनीति. संगठनात्मक चुनाव संपन्न रांची : झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नये अध्यक्ष के रूप में शनिवार को गौतम सागर राणा निर्विरोध निर्वाचित किये गये. प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के निर्वाचन पदाधिकारी हाजी जुबैर भाई ने नये अध्यक्ष के नाम की घोषणा की. विधानसभा सभागार में शनिवार को हुए चुनाव में श्री राणा […]

राजनीति. संगठनात्मक चुनाव संपन्न
रांची : झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नये अध्यक्ष के रूप में शनिवार को गौतम सागर राणा निर्विरोध निर्वाचित किये गये. प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के निर्वाचन पदाधिकारी हाजी जुबैर भाई ने नये अध्यक्ष के नाम की घोषणा की. विधानसभा सभागार में शनिवार को हुए चुनाव में श्री राणा को सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपील की. इस अवसर पर पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता, पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जर्नादन पासवान, मनोज भुईयां, प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार विशेष रूप से मौजूद थे.
18 जनवरी से झारखंड का दौरा करेंगे लालू प्रसाद
सांसद प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि नये प्रदेश अध्यक्ष पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के करीबी और जेपी आंदोलन से जुड़े रहे हैं. उन्होंने कहा कि नये अध्यक्ष पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करेंगे. केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार में गरीब-गुरबों का कल्याण नहीं हो रहा है. पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद 18 जनवरी से झारखंड के दौरे पर रहेंगे और पांच जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे.
शुरू करेंगे आंदोलन
नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि वे सड़क से अपना आंदोलन शुरू करेंगे. राज्य की रघुवर दास सरकार को उन्होंने कारपोरेट कंपनियों को मदद पहुंचानेवाली सरकार कहा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए नियम-कानून में अनावश्यक रूप से संशोधन कर रही है.
उन्होंने सशक्त विपक्ष की भूमिका के लिए संगठन को और मजबूत करने की बातें भी कही. इस अवसर पर राम कुमार यादव, हरीश श्रीवास्तव, सुरेश यादव, मंजू शाह, अरुण राय, शेखर यादव, विक्रम यादव, अर्जुन यादव समेत अन्य मौजूद थे.
14 जिलों के अध्यक्षों की भी हुई घोषणा
झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ 14 जिलों के जिलाध्यक्षों का चुनाव भी शनिवार को पूरा कर लिया गया. निर्वाचन पदाधिकारी हाजी जुबैर भाई के निर्देश के बाद पूर्व मंत्री सुरेश पासवान को देवघर जिले का जिलाध्यक्ष बनाया गया. धनंजय महतो को गोड्डा, अमरेंद्र कुमार यादव को दुमका, दिनेश यादव को जामताड़ा, गणेश प्रसाद वर्मा को खूंटी का जिलाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की गयी.
दिनेश उर्फ बारला को सिमडेगा, मो मोहसीन अंसारी को लोहरदगा, योगेंद्र साहू को गुमला, सरायकेला-खरसांवा के लिए मो सलीम अंसारी, चतरा जिले के लिए डॉ मुर्तजा, रामगढ़ के लिए प्रेम साहू, गिरिडीह के लिए कामेश्वर यादव, पलामू के लिए शंकर यादव और पूर्वी सिंहभूम (नगर) के लिए मो नसीम अंसारी को जिलाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें