सोनाहातू: विधायक अमित महतो ने सोमवार को राहे प्रखंड के बोटोसकरा गांव में सड़क का शिलान्यास गांव की एक वृद्ध महिला धासनी देवी से कराया़ 88 लाख की लागत से इसका निर्माण किया जायेगा़ मौके पर विधायक ने कहा कि गांवों का विकास किया जायेगा़ लोगों की भावना का ख्याल रखा जायेगा़
उन्होंने विकास कार्य में ग्रामीणों से सहयोग करने काे कहा़ इस दौरान कई लोगों ने विधायक से राशन कार्ड की समस्या की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया और अनाज वितरण व्यवस्था की शिकायत की़ उन्होंने इस संबंध मेंं पहल करने का आश्वासन दिया़ इसी क्रम में विधायक अमित महतो ने सोसो गांव में भी आरइओ सड़क का शिलान्यास किया़ मौके पर रोहित कुमार, बादल महतो, ललित मुंडा, शिशिर महतो, पवन साहू, करम सिंह मुंडा सहित कई लोग मौजूद थे़