19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलपति समस्याएं सुलझाने में अक्षम

रांची कॉलेज व स्नातकोत्तर विभाग शिक्षक संघ ने लगाया आरोप रांची : रांची कॉलेज व स्नातकोत्तर विभाग शिक्षक संघ ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के समक्ष एक साल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा पेश कर काबिले तारीफ काम किया है. लेकिन राज्य में उच्च शिक्षा की हालत चिंताजनक है. संघ के अध्यक्ष डॉ हरिअोम […]

रांची कॉलेज व स्नातकोत्तर विभाग शिक्षक संघ ने लगाया आरोप
रांची : रांची कॉलेज व स्नातकोत्तर विभाग शिक्षक संघ ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के समक्ष एक साल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा पेश कर काबिले तारीफ काम किया है. लेकिन राज्य में उच्च शिक्षा की हालत चिंताजनक है.
संघ के अध्यक्ष डॉ हरिअोम पांडेय व सचिव डॉ एलके कुंदन व प्रवक्ता डॉ एसएम अब्बास, डॉ जेपी खरे व डॉ मिथिलेश ने कहा कि सरकार व विवि के बीच तालमेल नहीं है़ शिक्षकों की सभी समस्याएं जस की तस हैं. रांची विवि के कुलपति शिक्षकों की समस्याएं सुलझाने में अक्षम हैं. विवि मुख्यालय के अधिकारी व कर्मचारी अापस में ही लड़ रहे हैं. शिक्षकों के एक जनवरी 1996 से 31 मार्च 2000 तक के पंचम वेतनमान के बकाये का भुगतान सिर्फ 61 प्रतिशत ही हो सका है.
एक जनवरी 2009 से 31 मार्च 2010 तक के बकाये की प्रथम किस्त का भुगतान लगभग एक लाख कम दिये गये हैं. दूसरी किस्त के बकाये का क्लेम रांची विवि ने अभी तक नहीं भेजा है. शिक्षकों के एक अप्रैल 2010 से 2014 तक की प्रोन्नति के राज्य सरकार के बकाये का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है.
शिक्षकों का वर्ष 2011 से ही वरीय व्याख्याता में वेतन निर्धारण लंबित है. पीएचडी का अग्रिम भत्ता बढ़ा हुआ ग्रेड पे, सभी संवर्ग की लंबित प्रोन्नतियां अभी तक रुकी हुई हैं. साल में 12 दिन अर्जित अवकाश तथा शहरी परिवहन भत्ते के भुगतान से राज्य के सभी विवि के शिक्षक कई वर्ष से वंचित हैं. इन मांगों के संदर्भ में शीघ्र ही आंदोलन की रणनीित बनायी जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें