उल्लेखनीय है कि वंशी उरांव की गत 17 नवंबर को गोली मार कर रांची नर्सिंग होम के समीप हत्या कर दी गयी थी. हत्या के पीछे जमीन विवाद का मामला सामने आया था. इस मामले में मृतक की पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस प्राथमिकी में शामिल ज्यादातर लोगों से पूछताछ कर चुकी है. उनके खिलाफ ठोस साक्ष्य नहीं मिलने के कारण पुलिस ने आगे की कार्रवाई नहीं की. बाद में पुलिस को तकनीकी जांच और पूछताछ में दिलशाद के नाम का पता चला. पुलिस दिलशाद की तलाश में लगी हुई है. इस हत्याकांड में पुलिस को सहयोग करने के लिए सीआइडी की टीम गठित हुई है, लेकिन सीआइडी की ओर से पुलिस को अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है.
Advertisement
वंशी हत्याकांड मामले में पुलिस की कार्रवाई ठप
रांची: जमीन कारोबारी सह भाजपा नेता वंशी उरांव की हत्या में शामिल शूटरों की जानकारी रहने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस को जिस शूटर के बारे में जानकारी मिली है, उसका नाम दिलशाद उर्फ फैयाज है. उसके एक सहयोगी के बारे में भी पुलिस को पता है. यह भी पता […]
रांची: जमीन कारोबारी सह भाजपा नेता वंशी उरांव की हत्या में शामिल शूटरों की जानकारी रहने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस को जिस शूटर के बारे में जानकारी मिली है, उसका नाम दिलशाद उर्फ फैयाज है. उसके एक सहयोगी के बारे में भी पुलिस को पता है. यह भी पता चला है कि शूटरों का संबंध जमीन कारोबारी दिलावर खान से रहा है. दिलशाद की तलाश में पुलिस पूर्व में छापेमारी कर चुकी है, लेकिन वर्तमान कार्रवाई ठप है.
उल्लेखनीय है कि वंशी उरांव की गत 17 नवंबर को गोली मार कर रांची नर्सिंग होम के समीप हत्या कर दी गयी थी. हत्या के पीछे जमीन विवाद का मामला सामने आया था. इस मामले में मृतक की पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस प्राथमिकी में शामिल ज्यादातर लोगों से पूछताछ कर चुकी है. उनके खिलाफ ठोस साक्ष्य नहीं मिलने के कारण पुलिस ने आगे की कार्रवाई नहीं की. बाद में पुलिस को तकनीकी जांच और पूछताछ में दिलशाद के नाम का पता चला. पुलिस दिलशाद की तलाश में लगी हुई है. इस हत्याकांड में पुलिस को सहयोग करने के लिए सीआइडी की टीम गठित हुई है, लेकिन सीआइडी की ओर से पुलिस को अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है.
सीएम ने दिया था आदेश
वंशी हत्याकांड के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला था. मुख्यमंत्री ने भी पुलिस के अफसरों को आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद 25 दिसंबर तक इस हत्याकांड में शामिल किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement