उल्लेखनीय है कि पटना में लवकुश के पकड़े जाने की सूचना मिलने पर फिजिकल वैरिफिकेशन के लिए पुलिस की टीम को अलग से वहां भेजा गया था, लेकिन पुलिस ने जांच में पाया कि पकड़ा गया अपराधी लवकुश नहीं था. इसके बाद सोमवार की शाम पटना से पुलिस की टीम वापस लौट अायी. सोमवार को ही पुलिस को लवकुश के नये ठिकाने के संबंध में जानकारी मिली थी. इस सूचना के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की टीम छापेमारी में जुट गयी है.
इधर, लवकुश के पकड़े जाने की सूचना पर इंजीनियर के परिवार ने राहत की सांस ली थी, लेकिन जैसे ही पता चला कि लवकुश अब तक पकड़ा नहीं गया है, परिजनों की चिंता एक बार फिर बढ़ गयी है. वहीं पुलिस ने अरगोड़ा स्थित इंजीनियर के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं इंजीनियर और उनके परिवार के सदस्य भी सतर्कता बरत रहे हैं. समय-समय पर गश्ती पार्टी भी सुरक्षा का जायजा ले रही है.