आयोग ने 20 सितंबर 2014 में नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाये थे. अब आयोग सरकार के अादेश के आलोक में नयी नियमावली के आधार पर नियुक्ति करेगा. जानकारी के अनुसार सरकार ने नियुक्ति नियमवली में संशोधन कर दिया है. नयी नियमावली में अलग-अलग केटगरी के लिए शैक्षणिक योग्यता में परिवर्तन किया गया है.
इसके आलोक में ही आयोग ने पूर्व के विज्ञापन को रद्द कर अब नये सिरे से विज्ञापन जारी कर संशोधित शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों से आवेदन मंगायेगा. बताया जाता है कि आयोग पूर्व में आवेदन देनेवाले वैसे उम्मीदवार जो शर्त पूरा कर रहे हैं, उनसे शुल्क नहीं लेगा. जो शर्त पूरा नहीं करते हैं, उनके आवेदन रद्द कर दिये जाने की संभावना है. हालांकि सभी उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया जायेगा.