19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल ब्लॉक घोटाला: मधु कोड़ा ने रची साजिश

नयी दिल्ली. कोयला खान आवंटन घोटाले से जुड़े मामले में सीबीआइ ने सोमवार को विशेष अदालत में कहा कि झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने अमरकोंडा मुर्गादंगल कोयला ब्लॉक के आवंटन में उद्योगपति नवीन जिंदल की दो फर्मों का पक्ष लिया था. जांच एजेंसी ने कहा कि दस्तावेजी साक्ष्यों से पता चलता है कि […]

नयी दिल्ली. कोयला खान आवंटन घोटाले से जुड़े मामले में सीबीआइ ने सोमवार को विशेष अदालत में कहा कि झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने अमरकोंडा मुर्गादंगल कोयला ब्लॉक के आवंटन में उद्योगपति नवीन जिंदल की दो फर्मों का पक्ष लिया था.

जांच एजेंसी ने कहा कि दस्तावेजी साक्ष्यों से पता चलता है कि कोड़ा षड्यंत्र में शामिल थे, क्योंकि उन्होंने शुरुआत में कुछ कंपनियों के नाम की सिफारिश की थी, लेकिन बाद में जिंदल समूह की फर्म गगन स्पंज आयरन प्रालि का नाम डाल दिया. विशेष सरकारी वकील आरएस चीमा ने कहा कि कोड़ा ने मनमाने ढंग से एक कंपनी का नाम बदल दिया. इधर, नवीन जिंदल व मधु कोड़ा ने आरोपों से इनकार किया है.

यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि उन्हें पूरा कोयला ब्लॉक मिल जाये. सीबीआइ ने यह भी कहा कि पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता और पूर्व कोयला राज्यमंत्री दसारी नारायण राव की इस मामले में मिलीभगत थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें