मंत्री के आप्त सचिव ने विभाग के अधिकारियों से इन कमियों को दूर करने के लिए कई बार कहा़ पर अब तक इन कमियां को दूर नहीं किया जा सका है़ मंत्री के कोडरमा स्थित आवास में अब तक फोन नहीं लगा है.
Advertisement
बिना सुरक्षा के चलती हैं शिक्षा मंत्री
रांची: कोडरमा की विधायक नीरा यादव सरकार में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और उच्च शिक्षा एवं तकनीकी मंत्री हैं. मंत्री होने के नाते सरकार ने नीरा यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करायी है. नियमानुसार उनके साथ स्कॉर्ट पार्टी को चलना है़ पर उन्हें स्कॉर्ट पार्टी नहीं मिली है़ यह स्थिति पिछले दो […]
रांची: कोडरमा की विधायक नीरा यादव सरकार में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और उच्च शिक्षा एवं तकनीकी मंत्री हैं. मंत्री होने के नाते सरकार ने नीरा यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करायी है. नियमानुसार उनके साथ स्कॉर्ट पार्टी को चलना है़ पर उन्हें स्कॉर्ट पार्टी नहीं मिली है़ यह स्थिति पिछले दो माह से है़ मंत्री बिना सुरक्षा के ही नक्सल प्रभावित इलाकों में आती-जाती हैं. ऐसा नहीं है कि पुलिस विभाग ने उन्हें स्कॉर्ट पार्टी की फोर्स उपलब्ध नहीं करायी़ मंत्री ने स्कॉर्ट पार्टी को वापस भी नहीं किया है़ मंत्री के साथ स्कॉर्ट पार्टी नहीं चलने का कारण वाहन उपलब्ध नहीं होना है़ वाहन उपलब्ध कराने की जवाबदेही संबंधित विभाग की है.
विभाग ने शुरू में दिया था वाहन : शिक्षा विभाग ने मंत्री बनने के बाद नीरा यादव को स्कॉर्ट पार्टी के लिए एक वाहन उपलब्ध कराया था़ पर दो माह पहले वाहन खराब हो गया़ इसके बाद न तो इसकी मरम्मत हो पायी और न ही नयी गाड़ी उपलब्ध हो सकी़ इसका परिणाम यह हुआ है कि मंत्री के साथ स्कॉर्ट पार्टी नहीं चलती.
काफी दिन तक खराब था कार्यालय का फोन : जानकारी के अनुसार, मंत्री नीरा यादव के कार्यालय का फोन पिछले दिनों लंबे समय तक खराब रहा. इसे हाल ही में दुरुस्त कराया गया है़ उनके कार्यालय में फोटा कॉपी करने की मशीन भी लंबे समय से खराब है़ इसे अब तक ठीक नहीं किया जा सका है़
मंत्री के आप्त सचिव ने विभाग के अधिकारियों से इन कमियों को दूर करने के लिए कई बार कहा़ पर अब तक इन कमियां को दूर नहीं किया जा सका है़ मंत्री के कोडरमा स्थित आवास में अब तक फोन नहीं लगा है.
‘‘स्कॉर्ट होना या नहीं होना बड़ी बात नहीं है. बड़ी बात यह है कि काम होना चाहिए. महिला होते हुए भी हम तो बिना स्कॉर्ट के रात में गिरिडीह से कोडरमा चले आते हैं. हमें कोई परेशानी नहीं होती.
नीरा यादव, शिक्षा मंत्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement