21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29वां दीक्षांत समारोह आठ को

रांची: रांची विवि का 29वां दीक्षांत समारोह आठ जनवरी 2016 को होगा. इस समारोह की मुख्य अतिथि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी होंगी. इस समारोह में राज्य की राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू सहित मुख्यमंत्री रघुवर दास, शिक्षा मंत्री नीरा यादव, उच्च शिक्षा सचिव भी विशेष रूप से शामिल होंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्री […]

रांची: रांची विवि का 29वां दीक्षांत समारोह आठ जनवरी 2016 को होगा. इस समारोह की मुख्य अतिथि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी होंगी. इस समारोह में राज्य की राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू सहित मुख्यमंत्री रघुवर दास, शिक्षा मंत्री नीरा यादव, उच्च शिक्षा सचिव भी विशेष रूप से शामिल होंगे.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने रांची विवि की तरफ से राज्यपाल सह कुलाधपित द्वारा भेजे गयेे निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. इस समारोह में एक जनवरी 2013 से 31 जनवरी 2014 तक की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ही गोल्ड मेडल व डिग्री दी जायेगी. मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में आयोजित इस समारोह में पीजी के विवि टॉपर व स्नातक के विवि टॉपर को गोल्ड मेडल मिलेगा. इस तरह कुल 37 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे, जबकि पीजी के विषयों के 1785 विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी. पीजी के सभी विषयों सहित पीएचडी, एमफिल, एमडी, एमएस, एमटेक, एमबीए, एमसीए, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी इलेक्ट्रोनिक्स, पीजी मास कम्यूनिकेशन, पीजी इन रूरल डेवलपमेंट, पीजी इन ह्यूमन राइट्स, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, आर्कियोलॉजी-म्यूजियोलॉजी आदि विषयों के विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी.

राजभवन से तैयारी करने का निर्देश :राजभवन द्वारा रांची विवि प्रशासन को दीक्षांत समारोह की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. इसे लेकर विवि में तैयारी आरंभ कर दी गयी है. गोल्ड मेडल की खरीदारी के लिए आवश्यक कार्रवाई भी आरंभ कर दी गयी है.
राज्य सरकार से मनोनीत सीनेट व सिंडिकेट सदस्य नहीं रह पायेंगे : रांची विवि में राज्य सरकार से मनोनीत सीनेट व सिंडिकेट सदस्यों का कार्यकाल (एक वर्ष के विस्तार के बाद) सितंबर 2015 में ही समाप्त हो गया है. इसके बाद नया मनोनयन नहीं हो पाया है. पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव के कार्यकाल में सीनेट व सिंडिकेट सदस्यों के मनोनयन के लिए संचिका बढ़ी, लेकिन वह विभाग में ही सिमट कर रह गयी.
जिन्हें मिलेगा गोल्ड मेडल
अोवरअॉल बेस्ट ग्रेजुएट का मेडल (जेनरल) तनु कुमारी को मिलेगा. इसी प्रकार अोवरअॉल बेस्ट ग्रेजुएट (वोकेशनल) नेहा झा को मिलेगा. अोवरअॉल बेस्ट ग्रेजुएट इन साइंस (जेनरल) तनु कुमारी, सोशल साइंस (जेनरल) कृतिका गुप्ता, बेस्ट ग्रेजुएट इन ह्यूमिनिटिज स्वेता भारती, बेस्ट ग्रेजुएट इन कॉमर्स अलका कुमारी, बेस्ट ग्रेजुएट इन एजुकेशन वंदना तनेजा, बेस्ट ग्रेजुएट इन इंजीनियरिंग गौरव कुमार सिंह, बेस्ट ग्रेजुएट इन मेडिकल पूनम मोहंती, बेस्ट ग्रेजुएट इन लॉ गायत्री कुमारी, अोवरअॉल बेस्ट पीजी (जेनरल) नाजिया तब्बसुम, बेस्ट पीजी (प्रोफेशनल) प्रकृति, अोवर अॉल इन एमबीबीएस सावित्री देवी गुप्ता गोल्ड मेडल पूनम मोहंती व डॉ ब्रह्मेश्वर प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल इन एमबीबीएस प्रियंका कुमारी को मिलेगा. इसके अलावा पीजी के अलग-अलग विषय के विवि टॉपर को गोल्ड मेडल मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें