युवती ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कुछ वर्ष से एक युवक को जानती है. युवक ने उससे शादी का वादा किया था. इसी बहाने उसने उसका यौन शोषण किया. बाद में युवक शादी की बात से मुकर गया.
युवती को यह भी जानकारी मिली कि युवक दूसरी युवती से 28 दिसंबर को सगाई करनेवाला है. युवती ने पुलिस को बताया: जब उसने युवक से शादी करने कहा, तब युवक ने कहा, मैं दूसरी लड़कियों का भी शोषण कर चुका हूं. इसका मतलब यह नहीं कि मैं सभी से शादी कर लूं. युवती ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने जिस युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, वह जेपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा पास चुका है. उसने सात दिसंबर को इंटरव्यू भी दिया है. पुलिस लिखित शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.