रांची: रांची विवि सिंडिकेट ने वर्ष 2014-15 के लिए 751.41 करोड़ के बजट में कुछ संशोधन करते हुए इसमें मुहर लगा दी. बुधवार को पुन: बैठक होगी. इस बैठक में वित्त परामर्शी व वित्त अधिकारी को विशेष रूप से उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. सिंडिकेट से मुहर लगने के बाद इसे सरकार के पास भेजने से पूर्व सात दिसंबर को आयोजित सीनेट की बैठक में स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा.
मंगलवार को सिंडिकेट की बैठक कुलपति डॉ एलएन भगत की अध्यक्षता में हुई. इसमें विवि के 751.41 करोड़ रुपये के बजट में 241 करोड़ रुपये गैर योजना मद के हैं. 160.39 करोड़ रुपये योजना मद में रखे गये हैं. वेतन मद में 157.83 करोड़ व पेंशन मद में 71.7 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है. आकस्मिक निधि मद में 11.57 करोड़ रुपये की मांग की गयी है.
इस बजट में शिक्षकों व कर्मचारियों के एरियर मद में 349.85 करोड़ रुपये की मांग की गयी है. इसमें शिक्षकों के लिए 131.85 करोड़ रुपये और कर्मचारियों के लिए 110 करोड़, पेंशनरों के मद में 68 करोड़ व अन्य मद में 40 करोड़ का भी प्रावधान है. बैठक में सीनेट में लाये जानेवाले प्रश्नों की स्वीकृति दी गयी है. इसमें छात्र संघ चुनाव सहित शिक्षकों की प्रोन्नति, इंक्रीमेंट देने, ग्रामीण शिक्षकों को शहर में मौका देने, शिक्षक स्थानांतरण पॉलिसी बनाने, 2008 में नियुक्त शिक्षकों को प्रोन्नति देने, 2008 में नियुक्त शिक्षकों को पेंशन स्कीम लागू करने सहित अन्य प्रश्न शामिल हैं. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन, रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी, प्रॉक्टर डॉ दिवाकर मिंज, डॉ आरपीपी सिंह, डॉ यूसी मेहता, रामचंद्र नायक, पवन साहू आदि उपस्थित थे.