रांची: मेकन एग्जिक्यूटिव एसोसिएशन (मिया) के सदस्यों का मंगलवार को भी धरना जारी रहा. एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि यहां सोमवार से डीजीएम पीएस राव का स्थानांतरण करने के विरोध में धरना जारी है.
इसी क्रम में कामकाज बाधित हो गया है. उन्होंने कहा कि मेकन के अलावा अन्य जगहों पर स्थित कार्यालय में भी कामकाज बाधित हुआ है. सदस्यों ने कहा कि जब तक उनका निलंबन वापस नहीं हो पाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मालूम हो कि श्री राव का प्रबंधन ने छत्तीसगढ़ स्थानांतरण कर दिया है. सदस्यों ने कहा कि जब तक इस संदर्भ में हमारी मांगे मान नहीं ली जाती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल की सभी निदेशकों के साथ बातचीत हुई, लेकिन सीएमडी एके त्यागी के रांची में नहीं रहने के कारण कोई फैसला लिया जा सका. श्री त्यागी बुधवार को रांची आयेंगे. धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष आर के सिन्हा, महासचिव विजय खन्ना, उपाध्यक्ष सुधा पाल,जगबंधु बनर्जी सहित अन्य सदस्य शामिल थे.