रांची : ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को राजधानी के विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया़ इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की छात्रों पर विशेष नजर थी. राजेंद्र चौक पर ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे के नेतृत्व मे चेकिंग अभियान चला़ इस दौरान पकड़े गये छात्रों ने ट्रैफिक पुलिस से कहा : अंकल जाने दीजिए, यदि पापा को पता चला कि हम बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे थे,
तो वे बहुत गुस्सा होंगे़ यह अभियान दिन के दो बजे से चार बजे तक रणधीर वर्मा चौक, जेल चौक, बहूबाजार चौक, कांटाटोली के पास, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट चौक, अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक सहित कई स्थानों पर चलाया गया. राजेंद्र चौक में चेकिंग में ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो, जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी लगे हुए थे़ इस दौरान बिना परमिटवाले ऑटो को भी पकड़ा गया़