19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

57 वर्ष से अधिक उम्रवाले कर सकते हैं आवेदन

रांची : कृषि विभाग में निदेशक भूमि संरक्षण के पद पर स्थायी नियुक्ति होगी. इसके लिए झारखंड लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी किया है. विज्ञापन में उम्र की गणना प्रकाशित विज्ञापन की तिथि से दो साल पहले से की जायेगी. मतलब जिन आवेदकों की उम्र एक अगस्त 2013 को 45 से 55 के बीच […]

रांची : कृषि विभाग में निदेशक भूमि संरक्षण के पद पर स्थायी नियुक्ति होगी. इसके लिए झारखंड लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी किया है. विज्ञापन में उम्र की गणना प्रकाशित विज्ञापन की तिथि से दो साल पहले से की जायेगी. मतलब जिन आवेदकों की उम्र एक अगस्त 2013 को 45 से 55 के बीच है,

वह आवेदन कर सकते हैं. यानी अभी जिन अधिकारियों की उम्र 57 साल से अधिक है, वह भी आवेदन कर सकते हैं. इस पर विभाग के अधिकारी ही सवाल उठा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि एकल पद में ऐसा नहीं हो सकता. किसी व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है.

राज्य में पहली बार भूमि संरक्षण निदेशक के पद पर स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसके लिए अावेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2015 है. जेपीएससी ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए कृषि विभाग के नौ अक्तूबर को जारी पत्र का हवाला दिया है.
इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
निदेशक भूमि संरक्षण के पद पर चयन इंटरव्यू और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा. जारी विज्ञापन में बताया गया है कि इसके लिए कृषि विज्ञान या कृषि अभियंत्रण में स्नातक होना जरूरी है. 6600 के ग्रेड पे पर कम से कम तीन साल सेवा तथा 10 साल सरकारी सेवा का अनुभव होना चाहिए. इंटरव्यू में शामिल होने वाले आवेदकों को स्नातकोत्तर डिग्री पर 10 तथा पीएचडी डिग्री पर अतिरिक्त 10 अंक दिये जायेंगे.
15 वर्षों से अस्थायी तौर पर चल रहा है काम
भूमि संरक्षण निदेशक के पद पर पिछले 15 वर्षों से अस्थायी तौर पर ही काम चल रहा है. इस पद पर बैठने वाले अधिकारियों पर आरोप भी लगता रहा है. कई निदेशकों पर निगरानी जांच भी चल रही है. हाल ही में न्यायालय के आदेश के बाद राजीव कुमार को पद से हटाकर एफएन त्रिपाठी को निदेशक भूमि संरक्षण का प्रभार दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें