रांची : आरसीएच परिसर, नामकुम स्वास्थ्य विभाग की बेहतरीन जगह है. यहां स्वास्थ्य निदेशालय सहित एनआरएचएम व यूएचएम मुख्यालय, अाइपीएच सेंटर तथा अौषधि व खाद्य निदेशालय सहित अन्य कार्यालय हैं. करीब 25 एकड़ में फैला यह कैंपस खूबसूरत है. पर इसकी खूबसूरती हर जगह नहीं दिखती.
मसलन एमडी व सचिव सेल के पास का गार्डेन तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव पीपी शर्मा ने डेवलप करवाया था, जो आज भी मेंटेन है. दूसरी अोर आइपीएच, अौषधि व खाद्य निदेशालय तथा निदेशालय के अासपास उगी झाड़ियां व जंगली पौधे वहां की सुंदरता बिगाड़ रहे हैं. इनकी साफ-सफाई की जरूरत है. अौषधि व खाद्य निदेशालय के कर्मियों ने खुद से श्रमदान कर वहां कामचलाऊ सफाई करायी है तथा फूल लगाये हैं. पर यह काम विभागीय स्तर पर होना चाहिए.