21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के दौरान हुई पांच प्रत्याशियों की हत्या

रांची : चार चरणों में हुए पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में पांच लोगों की हत्या कर दी गयी. जिनकी हत्या की गयी, वे किसी न किसी पद के उम्मीदवार थे. कई जगहों पर दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट व झड़प की घटना भी हुई. गिरिडीह में पुलिस और आम लोगों के बीच […]

रांची : चार चरणों में हुए पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में पांच लोगों की हत्या कर दी गयी. जिनकी हत्या की गयी, वे किसी न किसी पद के उम्मीदवार थे. कई जगहों पर दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट व झड़प की घटना भी हुई. गिरिडीह में पुलिस और आम लोगों के बीच झड़प की घटना हुई.

जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस की पांच मोटरसाइकिलों को फूंक दिया. मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक तीन प्रत्याशियों के अपहरण की घटना हुई, जो कुछ दिन बाद लौट आये. गढ़वा में दो और रांची में अपहरण की एक घटना हुई.

चुनाव के दौरान हुई घटनाएं
08 नवंबर : गुमला के भरनो के मेरगांव निवासी मुखिया प्रत्याशी ओहमस बाड़ा को उग्रवादियों ने धमकी दी. नहीं माने, तो घर के पास बम विस्फोट किया. इसमें एक मजदूर घायल.
13 नवंबर : गुमला के भरनो के परवल गांव में पंचायत सदस्य प्रत्याशी सुरेंद्र महतो की उग्रवादियों ने हत्या कर दी. वेनिर्विरोध जीत रहे थे.
22 नवंबर : गढ़वा के रमकंडा में टीपीसी ने मुखिया प्रत्याशी शोभनाथ सिंह का अपहरण कर लिया. दो दिन बाद वापस लौटे.
23 नवंबर : तमाड़ थाना क्षेत्र के आराहंगा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रामसिंगार मुंडा उर्फ अब्राहम मुंडा की नक्सलियों ने हत्या कर दी.
20 नवंबर : गढ़वा के रंका से जिला परिषद प्रत्याशी पीतांबरी कुमारी को धमकी मिली. 23 नवंबर को वे अचानक लापता हो गयीं.
01 दिसंबर : पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के खड़गपुर में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट. गोली चली. दीपक मेहता नामक युवक के सिर में गोली लगी.
06 दिसंबर : पलामू के पांकी में मतदान के बाद दो मुखिया प्रत्याशियों के बीच मारपीट. कई घायल. दो बाईक व दुकान को फूंका.
10 दिसंबर : चाईबासा के हाट-गम्हरिया के कोंचड़ा गांव में मुखिया प्रत्याशी पांडु हेंब्रम की हत्या.
03 दिसंबर : नगड़ी से जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र महतो का अपहरण. दो दिन बाद लौटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें