रांची: विश्व पर्यावरण दिवस (पांच जून) के मद्देनजर राजधानी रांची को पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने की कोशिश तेज हो गयी है. बुधवार को नगर विकास विभाग के सचिव अरुण कुमार सिंह ने प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की. निर्णय लिया गया कि पॉलिथीन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए दो चरणों में अभियान चलाया जायेगा.
अभियान की शुरुआत शहर के पार्को व सरकारी कार्यालयों से होगी. पार्कों व सरकारी कार्यालयों को पॉलिथीन फ्री जोन बनाया जायेगा. इसके लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है. 50 माइक्रोन तक वाले पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाया जायेगा, लेकिन, इससे पहले इसकी जांच की जायेगी. प्रदूषण बोर्ड ने नगर विकास विभाग को पॉलिथीन के सारे डीलरों व डिस्ट्रीब्यूटर्स की सूची भी सौंप दी है.
स्वच्छ वार्ड होंगे पुरस्कृत
अभियान के दूसरे चरण में शहर के 55 वार्डो को प्रदूषण मुक्त जोन बनाने की कोशिश होगी. इसके लिए पार्षदों को जिम्मेवारी दी जायेगी. विभाग ने योजना बनायी है कि स्वच्छ वार्ड को पुरस्कृत किया जायेगा. पॉलिथीन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए व्यापक प्रचार अभियान चलाया जायेगा. लोगों को पॉलिथीन के दुष्प्रभाव के बारे में बताया जायेगा. बैठक में उपायुक्त विनय कुमार चौबे, नगर निगम सीइओ दीपांकर पंडा, डिप्टी सीइओ शैलेंद्र कुमार लाल, अरविंद मिश्र व मुकुल लकड़ा समेत कई अधिकारी मौजूद थे.