31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के पांच विवि में बनेंगे 27 हॉस्टल

रांची: राज्य के पांच विश्वविद्यालयों में 27 छात्रवास बनेंगे. सभी छात्रवास अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी व अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए बनेंगे. छात्रवास निर्माण को मानव संसाधन विकास विभाग ने अपनी स्वीकृति दे दी है. छात्रावास का निर्माण कल्याण विभाग की देखरेख में होगा. छात्रवास निर्माण के लिए शत-प्रतिशत राशि भारत सरकार देगी. […]

रांची: राज्य के पांच विश्वविद्यालयों में 27 छात्रवास बनेंगे. सभी छात्रवास अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी व अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए बनेंगे. छात्रवास निर्माण को मानव संसाधन विकास विभाग ने अपनी स्वीकृति दे दी है.

छात्रावास का निर्माण कल्याण विभाग की देखरेख में होगा. छात्रवास निर्माण के लिए शत-प्रतिशत राशि भारत सरकार देगी. कल्याण विभाग ने छात्रवास के निर्माण के लिए शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा था. सभी विश्वविद्यालय में ब्वायज व गल्र्स दोनों हॉस्टल बनाये जायेंगे. विवि में छात्रवास की काफी कमी है. खास कर नये विश्वविद्यालय में छात्रवास का निर्माण नहीं हुआ है. इससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है.

विवि को जमीन देने को कहा
छात्रावास निर्माण के लिए विश्वविद्यालय को जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया है. सभी विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है, जिसमें जमीन के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी गयी है. विश्वविद्यालय प्रशासन को एक सप्ताह में जमीन से संबंधित जानकारी देने को कहा गया है. जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें