रांची: टाटा स्टील वेस्ट बोकारो युवाओं को आइटी में दक्ष बनायेगा. इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ हार्डवेयर टेक्नोलॉजी (आइआइएचटी) के सहयोग से युवाओं के लिए हार्डवेयर एवं नेटवर्किग कार्यक्रम आरंभ किया गया है. आइटी में दक्ष बनाने के लिए वेस्ट बोकारो परियोजना प्रभावित क्षेत्र के 120 विद्यार्थियों का चयन किया गया है.
इसमें 17 बालिका व 103 बालक हैं. प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षु हार्डवेयर एवं पीसी सपोर्ट इंजीनियरिंग, टेक्निकल सपोर्ट स्पेशलिस्ट, डेस्क टॉप सपोर्ट टेक्निशियन, नेटवर्क इंजीनियरिंग, डेस्कटॉप मैनेजमेंट एवं क्लाइंट सपोर्ट आदि के क्षेत्र में रोजगार हासिल करने में सक्षम बन सकेंगे.
कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए टाटा स्टील के वीपी पार्थो सेनगुप्ता ने कहा कि यह टाटा स्टील की ओर से सीएसआर के क्षेत्र में की गयी एक अनूठी पहल है, जिसका मकसद है शिक्षित युवाओं को रोजगार हासिल करने में सक्षम बनाना.
प्लेसमेंट के लिए कार्यक्रम बनाया
टाटा पावर और डीवीसी के संयुक्त उपक्रम मैथन पावर लिमिटेड ने निरसा में युवाओं के लिए प्लेसमेंट कार्यक्रम तैयार किया है. एस्सार ग्रुप की कंपनी एजिस ग्लोबल लिमिटेड के साथ मिल कर युवाओं को प्रशिक्षित कर बीपीओ में प्लेसमेंट दिया जायेगा. इस कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं को बुनियादी कौशल सिखाया जायेगा, ताकि बीपीओ में काम कर सकें. छह महीने में एक सौ युवाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा.