सक्रियता व समर्पण से लोकतांत्रिक बनेगा देश : डॉ रजिउद्दीन (तसवीरें अमित दास के पास)21वीं शताब्दी में भारतीय लोकतंत्र की चुनौतियां विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापनमुख्य संवाददाता, रांची रांची विवि के प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन ने कहा है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है. सजगता, सक्रियता व समर्पण के सहारे ही हम इसे अौर लोकतांत्रिक बना सकते हैं. यह ताज्जुब की बात है कि हमारे जन प्रतिनिधि देश की तमाम समस्याअों पर बाहर चर्चा करते हैं, संसद में नहीं. डॉ रजिउद्दीन शनिवार को पीजी राजनीतिशास्त्र विभाग के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के समापन समारोह में बोल रहे थे. इस सेमिनार का विषय 21वीं शताब्दी में भारतीय लोकतंत्र की चुनौतियां था. प्रतिकुलपति ने कहा कि हमारे नेताअों में राजनीतिक परिपक्वता का अभाव है. विशिष्ट अतिथि रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी ने कहा कि पठन-पाठन अौर शोध व्यक्तित्व के विकास में मददगार हैं. शोध से समस्याअों को चिह्नित कर उनका समाधान खोजने में मदद मिलती है. ग्रास रूट डेमोक्रेसी के बिना समावेशी विकास संभव नहीं है. आयोजन सचिव डॉ एलके कुंदन ने बताया कि सेमिनार में दो तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया. कल के सत्र में 442 प्रतिभागियों ने भाग लिया. शनिवार को पहले सत्र के मुख्य अतिथि डॉ बीसी चौधरी ने राजनीतिक दल एवं निर्वाचन प्रक्रिया पर कहा कि लोकतंत्र एक जीवन पद्धति है़ कम पढ़ा-लिखा होने के बावजूद भारतीय मतदाता अच्छा-बुरा समझता है. दूसरे सत्र में प्रो सीपी शर्मा ने कहा कि चुनाव आयुक्त कृष्णमूर्ति का चुनाव सुधार के संबंध में प्रस्ताव यदि स्वीकार किया जाये, तो निर्वाचन व्यवस्था के दोष कम किये जा सकते हैं. प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ जेपी खरे तथा द्वितीय सत्र की अध्यक्षता डॉ इला सिंह ने की. समापन समारोह की अध्यक्षता प्रो एसपी सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ जेपी खरे ने किया. मनीषा शाहदेव ने सेमिनार की रिपोर्ट प्रस्तुत की. अतिथियों ने जर्नल का लोकार्पण किया. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ टुलू सरकार, वरीय प्राध्यापक प्रो जयप्रकाश सिंह सहित कई शिक्षक, विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित थे.
सक्रियता व समर्पण से लोकतांत्रिक बनेगा देश : डॉ रजिउद्दीन
सक्रियता व समर्पण से लोकतांत्रिक बनेगा देश : डॉ रजिउद्दीन (तसवीरें अमित दास के पास)21वीं शताब्दी में भारतीय लोकतंत्र की चुनौतियां विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापनमुख्य संवाददाता, रांची रांची विवि के प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन ने कहा है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है. सजगता, सक्रियता व समर्पण के सहारे ही हम इसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement