रांची: रांची पुलिस ने बुधवार को पंडरा ओपी क्षेत्र के इटकी रोड स्थित जसलोक अस्पताल से टीपीसी के उग्रवादी आशीष साव को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया है. पुलिस संरक्षण में उसका इलाज चल रहा है. आशीष मूल रूप से चतरा के सिमरिया का रहनेवाला है. पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गयी है. आशीष टीपीसी उग्रवादी है, उसकी पुष्टि एसएसपी साकेत कुमार सिंह ने की है.
बढ़वा गांव में गया था लेवी की वसूली करने
पुलिस के अनुसार आशीष अपने दस्ते के सदस्यों के साथ लेवी वसूली के लिए बढ़वा गांव गया था. वहीं पर हथियार निकालने के दौरान उससे फायरिंग हो गयी और गोली उसकी जांघ में जा लगी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बाद सहयोगी उसे लेकर रांची पहुंचे थे और इटकी रोड स्थित अस्पताल में उसे भरती कराया गया था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.