रांची: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) की ओर से आयोजित नेशनल लोक अदालत में शनिवार को झारखंड में 85 हजार से अधिक मामलों का निपटारा हुआ.
देर शाम तक अदालत में निबटाये गये मामलों का आंकड़ा तैयार किया जा रहा था. राज्य विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार निष्पादित मामलों की संख्या में वृद्धि हो सकती है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार लगभग 85 करोड़ रुपये से अधिक के मामलों में समझौता हुआ है. इस राशि में से करोड़ों रुपये का वितरण भी लाभार्थियों के बीच किया गया.
झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस डीएन पटेल ने इसके लिए सरकार समेत बैंक, इंश्योरेंस समेत कई विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किया था. झारखंड में अब तक एक दिन में इतने मामलों का निबटारा नहीं हुआ है. मामलों में न्यायालय में विचाराधीन के अलावा प्री लिटिगेशन के मामले भी शामिल हैं.