ओके:::चान्हो : लाइन मैन के कारण परेशान रहे चान्हो व मांडर के उपभोक्तापांच घंटे ठप रही बिजली की आपू्र्ति पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शुरू हुई बिजली आपूर्तिचार माह से वेतन नहीं मिलने का लगाया आरोपचान्हो. चान्हो स्थित विद्युत सब स्टेशन से गुरुवार को एक लाइन मैन की मनमानी के कारण क्षेत्र में पांच घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. बताया जा रहा है कि विद्युत सब स्टेेशन में पदस्थापित अरविंद एक्का नामक लाइन मैन ने नशे में धुत होकर दिन के करीब 10 बजे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को शट डाउन कर दिया़ वह चार महीने से वेतन नहीं मिलने का हवाला देते हुए किसी भी हाल में लाइन चालू करने को तैयार नहीं था. बगैर किसी कारण सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बंद कर दिये जाने की सूचना मिलने पर विभाग के एसडीओ के आदेश पर दूसरे कर्मचारी ने जाकर वहां करीब एक घंटे तक विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी, लेकिन उक्त कर्मचारी ने पुन: सब स्टेशन में आकर विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया़ वहीं पर यह कहते हुए हंगामा भी शुरू कर दिया कि जब तक उसे चार महीने का वेतन नहीं मिलेगा, यहां किसी के कहने पर भी बिजली चालू नहीं होगा. बाद में विद्युत विभाग की ओर से इसकी जानकारी चान्हो पुलिस को दी गयी़ तब अपराह्न करीब तीन बजे पुलिस के हस्तक्षेप के बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति शुरू की गयी़ ज्ञात हो कि इस विद्युत सब स्टेशन से चान्हो ही नहीं, मांडर प्रखंड के एक बड़े इलाके में बिजली की आपूर्ति होती है.
ओके:::चान्हो : लाइन मैन के कारण परेशान रहे चान्हो व मांडर के उपभोक्ता
ओके:::चान्हो : लाइन मैन के कारण परेशान रहे चान्हो व मांडर के उपभोक्तापांच घंटे ठप रही बिजली की आपू्र्ति पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शुरू हुई बिजली आपूर्तिचार माह से वेतन नहीं मिलने का लगाया आरोपचान्हो. चान्हो स्थित विद्युत सब स्टेशन से गुरुवार को एक लाइन मैन की मनमानी के कारण क्षेत्र में पांच घंटे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement