रांची: मांगें पूरी नहीं होने के विरोध में रिम्स पारा मेडिकल के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को रिम्स निदेशक कार्यालय में ताला लगा दिया. साथ ही सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की. निदेशक डॉ तुलसी महतो और स्वास्थ्य विभाग के विरुद्ध नारेबाजी की. धक्का-मुक्की के क्रम में कार्यालय का दरवाजा टूट गया. इससे पूर्व विद्यार्थियों ने कक्षा का बहिष्कार किया और दिन के 11 बजे निदेशक कार्यालय के सामने धरना पर बैठे गये.
Advertisement
निदेशक कार्यालय में ताला जड़ा, टूटा दरवाजा
रांची: मांगें पूरी नहीं होने के विरोध में रिम्स पारा मेडिकल के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को रिम्स निदेशक कार्यालय में ताला लगा दिया. साथ ही सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की. निदेशक डॉ तुलसी महतो और स्वास्थ्य विभाग के विरुद्ध नारेबाजी की. धक्का-मुक्की के क्रम में कार्यालय का दरवाजा टूट गया. इससे पूर्व विद्यार्थियों ने […]
निदेशक के नहीं आने पर उग्र हुए विद्यार्थी
निदेशक कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे विद्यार्थियों ने रिम्स निदेशक डॉ तुलसी महतो से 1.30 बजे मिलने का समय मांगा था, लेकिन वह कार्यालय में मौजूद नहीं थे. कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि निदेशक बैठक में गये हैं. कब आयेंगे, जानकारी नहीं है. यह सुनते ही विद्यार्थी उग्र हो गये और हंगामा शुरू हो गया.
विद्यार्थी परिषद के सदस्य भी थे शामिल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रिम्स पारा मेडिकल के विद्यार्थियों के आंदोलन का सहयोग किया है. शुक्रवार के धरना-प्रदर्शन में भी परिषद के पदाधिकारी मौजूद रहे. महानगर मंत्री अटल पांडेय एवं आशुतोष सिंह ने विद्यार्थियों के साथ सभा की. इसमें उन्होंने कहा कि निदेशक डॉ महतो छात्र हित की बात नहीं करते हैं. अगर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन उग्र रूप ले लेगा.
पढ़ाई में कहां से मानदेय दिया जाता है. यह नीतिगत मामला है. प्रक्रिया चल रही है. सबको मेडिकल स्टूडेंट जैसी सुविधा नहीं मिल सकती है. हम विद्यार्थियों की बेहतरी में लगे हैं.
डॉ तुलसी महतो, रिम्स निदेशक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement