Advertisement
जनमुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है सरकार
रांची : माले विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि रघुवर दास की वर्तमान सरकार जन मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है. जनता के सवाल से भागने के लिए छोटा सत्र बुलाया गया है. सत्र छोटा होने के कारण तारांकित सवाल नहीं पूछे जा सकेंगे. असल में सरकार जनता से जुड़े सवालों का जवाब देने की […]
रांची : माले विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि रघुवर दास की वर्तमान सरकार जन मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है. जनता के सवाल से भागने के लिए छोटा सत्र बुलाया गया है. सत्र छोटा होने के कारण तारांकित सवाल नहीं पूछे जा सकेंगे. असल में सरकार जनता से जुड़े सवालों का जवाब देने की स्थिति में नहीं है. पिछले सदन में की गयी घोषणाएं पूरी नहीं हुई हैं.
श्री यादव मंगलवार को पार्टी कार्यालय में राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद और नदीम अख्तर के साथ प्रेस से बात कर रहे थे. श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री से जनता के मुद्दे पर बात करने के लिए दो बार (मई और अगस्त में) मिलने का समय मांगा, लेकिन एक बार भी समय नहीं दिया गया. पिछले सत्र के दौरान सीएम से मुलाकात हुई थी, उन्होंने कहा था कि कभी भी मिल सकते हैं.
लेकिन, उनको मिलने नहीं दिया गया. श्री यादव ने कहा कि जनता दरबार के नाम पर दिखावा किया जा रहा है. दरबार में आने वाले मामले सुलझ नहीं रहे हैं. इस कारण जनता का लगाव सरकार से कम हो रहा है. इसका असर लोहरदगा के उप चुनाव में भी दिखेगा.
अब तक शुरू नहीं हुआ सूखा राहत का काम
श्री यादव ने कहा कि राज्य में अब तक सूखा राहत का काम शुरू नहीं हो पाया है. खाद्य सुरक्षा कानून की स्थिति खराब है. सरकार का एक साल पूरा हो गया. स्थानीय नीति की घोषणा नहीं हुई है.
सजा काट चुके छह हजार अादिवासी आज भी जेलों में बंद हैं. वित्तीय वर्ष में दो तीन माह बचा है, जबकि बजट का मात्र 37 फीसदी ही खर्च हो पाया है. एसएआर कोर्ट की व्यवस्था ठीक करने के बजाये, इसे समाप्त किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement