Advertisement
सीआइपी में भरती दो मनोरोगी हुए फरार
रांची: केंद्रीय मन: चिकित्सा संस्थान (सीआइपी) से रविवार की रात दो मनोरोगी फरार हो गये. क्रेप्लिन वार्ड में भरती समस्तीपुर निवासी मो परवेज (35 वर्ष) व कांके निवासी नेसात अहमद (27 वर्ष) को इसी माह भरती कराया गया था. दोनों के फरार हो जाने पर कांके थाने में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस दानिश ने सनहा […]
रांची: केंद्रीय मन: चिकित्सा संस्थान (सीआइपी) से रविवार की रात दो मनोरोगी फरार हो गये. क्रेप्लिन वार्ड में भरती समस्तीपुर निवासी मो परवेज (35 वर्ष) व कांके निवासी नेसात अहमद (27 वर्ष) को इसी माह भरती कराया गया था. दोनों के फरार हो जाने पर कांके थाने में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस दानिश ने सनहा दर्ज कराया है. डॉ दानिश के अनुसार दोनों वार्ड के कपड़े पहन कर फरार हुए हैं. जिस वक्त दोनों भागे, उस वक्त वार्ड में कंचन मिंज, ज्योति तिर्की, वार्ड अटेंडेट निरल बाखला, पंकज एक्का, राजकुमार सिंह की ड्यूटी थी. मुख्य द्वार पर भी चार सुरक्षाकर्मी ड्यूटी प र लगे हुए थे.
सीआइपी से बालक लापता
रांची. सीआइपी में इलाज कराने आया पंकज कुमार (15 वर्ष) 28 अक्तूबर से लापता है़ इसे लेकर उसके पिता अकेला यादव ने कांके थाना में सनहा दर्ज कराया है़ वह औरंगाबाद के गड़ियारपुर का रहनेवाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement