27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण इलाके में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान

ग्रामीण इलाके में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान वरीय संवाददाता, रांची ग्रामीण इलाके में पिछले कई दिनों से हो रही बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान है. जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से हटिया ग्रिड से राजभवन सब-स्टेशन की बिजली लेने के कारण यह परेशानी उत्पन्न हुई है. मालूम हो कि राजभवन सब-स्टेशन को कांके […]

ग्रामीण इलाके में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान वरीय संवाददाता, रांची ग्रामीण इलाके में पिछले कई दिनों से हो रही बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान है. जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से हटिया ग्रिड से राजभवन सब-स्टेशन की बिजली लेने के कारण यह परेशानी उत्पन्न हुई है. मालूम हो कि राजभवन सब-स्टेशन को कांके ग्रिड से बिजली की आपूर्ति की जाती है. यहां नयी लाइन बनने के कारण इस लाइन को अब तक चार्ज नहीं किया गया है. इससे बिजली की कटौती की जा रही है. यह कटौती ट्रांसफारमर को अोवरलोड से बचाने के लिए की जा रही है. राजभवन सब-स्टेशन का लोड 12 मेगावाट है. इसमें बेड़ो व ब्रांबे दोनों फीडर को बिजली की आपूर्ति सामान्य रूप से की जाती है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि राजभवन-कांके ग्रिड वाली इस नयी लाइन को जल्द चार्ज कर दिया जायेगा. वहीं रांची के कई इलाके में स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण थोड़ी देर के लिए बिजली गुल रही. रिम्स कैंपस के लाइन को शिफ्ट किया गया रिम्स कैंपस की लाइन सोमवार को शिफ्ट की गयी. मालूम हो कि रिम्स परिसर में कई नयी इमारतें बन रही हैं. उस पर 11 केवी का तार होने के कारण काफी परेशानी हो रही थी. इसे देखते हुए लाइन शिफ्ट की गयी है.विभाग के अधिकारी ने कहा कि अधिकतर लाइन शिफ्ट कर दी गयी है.जो लाइन बची है उसे बाद में शिफ्ट किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें