संगीत और नृत्य से मोहा मन 371 प्रतिभागियों ने लिया हिस्साअोंकाराय नमो नम: की मंगलध्वनि के बीच समारोह का उदघाटन हुआ. छात्रा सुचिता सेन ने स्वागत नृत्य पेश किया. निर्मला कॉलेज की छात्राअों ने मुझे प्रेम दे मेरे प्रभु, मुझे प्रेम से भर दे मेरे प्रभु… प्रार्थना गीत पेश किया. इस पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. रांची महिला कॉलेज की छात्राअों ने स्वागत गीत अवनी के इस आंगन में, प्रभुदित अरुणिम इस क्षण में स्वागत है शुभ स्वागत है… पेश कर सबको भावविभाेर कर दिया. समारोह में शामिल अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की तारीफ की. पूरे समारोह को पांच भाग में आयोजित किया गया था. इसमें संगीत, नृत्य, वाद विवाद, थियेटिरिलि इवेंट और फाइन आर्ट शामिल हैं. ………………खूब ली सेल्फी युवा महोत्सव में विभिन्न कॉलेज से जुटे विद्यार्थियों ने खूब मस्ती की. कार्यक्रम का पूरा लुत्फ उठाया. हर कोई इस इवेंट को कैद करना चाह रहा था. क्लासिकल डांस ने सबका मन मोह लिया़ स्टूडेंट्स ने दोस्तों के साथ सेल्फी ली और यादों को सहेज लिया़ ………………………..शिक्षक भी थिरके समारोह की मस्ती में सभी डूबे हुए थे. लोकनृत्य प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थी तो क्या शिक्षकों के भी पैर थिरकने लगे. प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए शिक्षकों ने भी नृत्य किया. ………………………………बेहतर आयोजन के लिए तारीफ कुलसचिव डाॅ अमर कुमार ने कहा कि रांची विवि राज्य में प्रसिद्ध विवि है. यहां 32 जनजातियां है, जिसके कई पर्व त्योहार हैं. इसमें उनकी कला व संस्कृति की झलक दिखती है. उनका नाच गान प्रमुख है. यह सब इस समारोह में भी दिखेगा. उन्होंने कहा कि निर्मला कॉलेज ने बेहतर आयोजन किया है. सभी कॉलेजों ने भी इसकी तैयारी की है. ……………………..कॉलेज और प्रतिभागी रांची वीमेंस कॉलेज 17, रांची कॉलेज 38, जेएन कॉलेज धुर्वा 12, एसएस मेमोरियल कॉलेज 37, बिरसा कॉलेज खूंटी 11, गोस्सनर कॉलेज 32, मारवाड़ी कॉलेज 25, रामलखन सिंह यादव कॉलेज 27, डोरंडा कॉलेज 37, परमबीर अलबर्ट एक्का कॉलेज चैनपुर 16, संत जोसेफ कॉलेज तोरपा 21, मांडर कॉलेज 16,बीएनजे सिसई 15, योगदा व पीपी के कॉलेज आठ, पीजी विभाग 12,निर्मला कॉलेज 39
BREAKING NEWS
संगीत और नृत्य से मोहा मन
संगीत और नृत्य से मोहा मन 371 प्रतिभागियों ने लिया हिस्साअोंकाराय नमो नम: की मंगलध्वनि के बीच समारोह का उदघाटन हुआ. छात्रा सुचिता सेन ने स्वागत नृत्य पेश किया. निर्मला कॉलेज की छात्राअों ने मुझे प्रेम दे मेरे प्रभु, मुझे प्रेम से भर दे मेरे प्रभु… प्रार्थना गीत पेश किया. इस पूरा माहौल भक्तिमय हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement