प्रदर्शन में वार्ड नंबर 29 के पार्षद प्रदीप कुमार, आनंद कुमार सिंह, अनिल तिग्गा, विद्यासागर केरकेट्टा, रवि तिग्गा, प्रभु खलखो, मो मेराज, मो मुर्शिल, शिव कुमार, दुर्गावती देवी, मंजू मिंज, अनिता मिंज सहित अन्य शामिल थे.
Advertisement
आवास बोर्ड के खिलाफ सरना समिति का प्रदर्शन
रांची: सरना समिति हरमू, हरमू कॉलोनी व बस्ती के लोगों ने रविवार को बैनर व आवास बोर्ड के खिलाफ नारे लिखी तख्तियों के साथ कार्तिक उरांव चौक हरमू से सहजानंद चौक तक प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल लोग आवास बोर्ड द्वारा मनमाने तरीके से काम करने और हरमू कॉलोनी की मूल सरंचना से छेड़छाड़ करने […]
रांची: सरना समिति हरमू, हरमू कॉलोनी व बस्ती के लोगों ने रविवार को बैनर व आवास बोर्ड के खिलाफ नारे लिखी तख्तियों के साथ कार्तिक उरांव चौक हरमू से सहजानंद चौक तक प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल लोग आवास बोर्ड द्वारा मनमाने तरीके से काम करने और हरमू कॉलोनी की मूल सरंचना से छेड़छाड़ करने पर आक्रोशित थे. लोगों ने कहा कि बोर्ड ने हरमू कॉलोनी में अपने गठन के 45 वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी है. हरमू मौजा (बस्ती) के जिन रैयतों से जमीन लेकर विशाल कॉलोनी का निर्माण किया गया है, उन बस्तियों को स्लम बस्तियों में तब्दील कर दिया गया.
बस्ती में न तो पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की गयी, न बिजली व सड़क की. आदिवासी समुदाय की धार्मिक-सामाजिक जमीन काे भी बोर्ड ने अधिग्रहण कर बिल्डरों को बेच दिया था. एक लंबे आंदोलन के बाद अखड़ा, देशवली जमीन को आंशिक रूप से मुक्त कराया जा सका है. लोगों ने कहा कि हरमू में सार्वजनिक व जनहित की जमीनों को भी बोर्ड के अधिकारियों ने बिल्डरों व रसूख वाले लोगों को बेचा. हरमू कार्तिक उरांव चौक के पास दो हजार वर्गफीट अोपेन स्पेस को एक व्यवसायी को बेच दिया गया. बेची गयी जमीन पर व्यावसायिक निर्माण भी कराया जा रहा है. इसका विरोध किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement