21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लवकुश शर्मा का सहयोगी होमगार्ड जवान गिरफ्तार

बरियातू थाना में आरोपी होमगार्ड जवान के खिलाफ वर्ष 2014 में पहले से दर्ज हैं दो केस गिरफ्तार करने के लिए बरियातू पुलिस ने सार्जेंट मेजर बन किया फोन रांची : बरियातू पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में लवकुश शर्मा के सहयोगी होमगार्ड के जवान हुसैन खान को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज […]

बरियातू थाना में आरोपी होमगार्ड जवान के खिलाफ वर्ष 2014 में पहले से दर्ज हैं दो केस
गिरफ्तार करने के लिए बरियातू पुलिस ने सार्जेंट मेजर बन किया फोन
रांची : बरियातू पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में लवकुश शर्मा के सहयोगी होमगार्ड के जवान हुसैन खान को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसकी गिरफ्तारी शनिवार की सुबह रांची कॉलेज गेट से हुई.
वह कॉलेज में सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त था. जेल भेजने से पूर्व पुलिस ने उससे लवकुश शर्मा के ठिकाने के बारे पूछताछ की, लेकिन उसने पुलिस को सिर्फ यही बताया कि वह पहले लवकुश शर्मा को जानता था, लेकिन वर्तमान में लवकुश शर्मा से संपर्क में नहीं है. बरियातू पुलिस के अनुसार हुसैन खान के खिलाफ बरियातू थाना में वर्ष 2014 में कांड संख्या 257/ 14 और 255/ 14 दर्ज है. केस में हुसैन खान के साथ-साथ लवकुश शर्मा और विपिन शर्मा का नाम भी था. पुलिस केस में पूर्व में सभी के खिलाफ कार्रवाई पूरी कर न्यायालय में चार्जशीट दाखित कर चुकी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोरहाबादी में एक व्यक्ति जमीन खरीद कर बाउंड्री करा रहा था, जिससे हुसैन खान जबरन धमकी देकर रंगदारी के रूप में मोटी रकम की मांग कर रहा था. रंगदारी नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गयी. एक बार पूर्व में हुसैन खान रंगदारी नहीं देने पर अपने सहयोगियों के साथ उक्त व्यक्ति का बाउंड्रीवाल तोड़ चुका है.
जब शुक्रवार की रात जमीन में निर्माण कार्य के एवज में हुसैन खान द्वारा फिर से रंगदारी मांगे जाने की सूचना बरियातू पुलिस को मिली, तब पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हुसैन खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. बरियातू थाना में क्षेत्र में हुसैन खान के दो ठिकाने के बारे में पुलिस को जानकारी मिली.
डीसी को भेजी जायेगी रिपोर्ट : एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि होमगार्ड के जवान हुसैन खान के गिरफ्तारी की सूचना बरियातू पुलिस ने होमगार्ड कमांडेंट को दी है. होमगार्ड के जवान स्थायी फोर्स नहीं होते हैं. ऐसे में संबंधित जवान के खिलाफ विभागीय अथवा निलंबन की कार्रवाई नहीं होकर सीधे सेवा से बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाती है. हुसैन खान को बर्खास्त करने के लिए डीसी को रिपोर्ट भेजी जायेगी.
कैसे हुई गिरफ्तारी
हुसैन खान बच कर भाग न निकले, इस वजह से पुलिस ने उसके घर में छापेमारी नहीं की. बरियातू पुलिस ने सुबह में उसे पकड़ने के लिए सार्जेंट मेजर बन कर फोन किया. हुसैन खान से उसकी प्रतिनियुक्ति के बारे में जानकारी ली गयी.
जब उसने बताया कि उसकी प्रतिनियुक्ति रांची कॉलेज गेट पर है, तब शनिवार को सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव और बरियातू थाना प्रभारी टीएन सिंह पुलिस बल के साथ सादे लिबास में रांची कॉलेज गेट पहुंचे और हुसैन खान के आने का इंतजार करने लगे. वह जैसे ही कॉलेज पहुंचा, पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सिटी एसपी डॉ जया राय ने बताया कि पूर्व में जेल जाने के बाद भी हुसैन खान कैसे रांची कॉलेज में प्रतिनियुक्त था, इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें