राज्य भर में सात हेलीकॉप्टर की तैनाती की गयी है, ताकि किसी भी स्थिति से निबटा जा सके. लातेहार के हेरहंज में तीन दिसंबर को नक्सलियों ने बस में आग लगा दी थी. चतरा के प्रतापपुर में नक्सली खतरे के मद्देनजर वहां के एसपी सुरेंद्र कुमार झा खुद प्रतापपुर में कैंप कर रहे हैं. एडीजी अभियान एसएन प्रधान अन्य अधिकारियों के साथ मतदानकर्मियों और फोर्स के मूवमेंट पर लगातार नजर रख रहे हैं. संथाल परगना के कई इलाकों में भी नक्सली गतिविधि की खबर से पुलिस अधिकारी चिंतित हैं. पाकुड़ के अमरापाड़ा इलाका में पुलिस को ज्यादा अलर्ट रहने को कहा गया है.
Advertisement
18 प्रखंडों में पुलिस के लिए चुनौती
रांची: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में नक्सल प्रभावित इलाकों के 18 प्रखंडों में पुलिस के लिए चुनौती है. नक्सली गतिविधि को देखते हुए इन इलाकों में बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गयी है. चाईबासा के सारंडा व मनोहरपुर, गुमला के चौनपुर व डुमरी, लातेहार के हेरहंज व बालूमाथ और चतरा का प्रतापपुर […]
रांची: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में नक्सल प्रभावित इलाकों के 18 प्रखंडों में पुलिस के लिए चुनौती है. नक्सली गतिविधि को देखते हुए इन इलाकों में बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गयी है. चाईबासा के सारंडा व मनोहरपुर, गुमला के चौनपुर व डुमरी, लातेहार के हेरहंज व बालूमाथ और चतरा का प्रतापपुर इलाका में सबसे अधिक खतरा है. खतरे को देखते हुए चाईबासा के सारंडा के जंगलों में पांच जगहों पर हेलीकॉप्टर से मतदानकर्मियों को पहुंचाया गया है.
राज्य भर में सात हेलीकॉप्टर की तैनाती की गयी है, ताकि किसी भी स्थिति से निबटा जा सके. लातेहार के हेरहंज में तीन दिसंबर को नक्सलियों ने बस में आग लगा दी थी. चतरा के प्रतापपुर में नक्सली खतरे के मद्देनजर वहां के एसपी सुरेंद्र कुमार झा खुद प्रतापपुर में कैंप कर रहे हैं. एडीजी अभियान एसएन प्रधान अन्य अधिकारियों के साथ मतदानकर्मियों और फोर्स के मूवमेंट पर लगातार नजर रख रहे हैं. संथाल परगना के कई इलाकों में भी नक्सली गतिविधि की खबर से पुलिस अधिकारी चिंतित हैं. पाकुड़ के अमरापाड़ा इलाका में पुलिस को ज्यादा अलर्ट रहने को कहा गया है.
जिला प्रखंड
चाईबासा सारंडा, मनोहरपुर, आनंदपुर
जमशेदपुर घाटशिला
खूंटी रनिया
सिमडेगा कोलेबिरा व बानो
गुमला चैनपुर व डुमरी
लोहरदगा सेन्हा
लातेहार बालूमाथ, हेरहंज व बरियातू
चतरा प्रतापपुर
गढ़वा कांडी व विश्रामपुर
बाकारो नावाडीह
पाकुड़ अमरापाड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement