स्थानीय लोगों का विरोध, पुलिस ने रुकवाया निर्माण कार्य आवास बोर्ड : मामला ओपन स्पेस बेचने काआनंद कुमार सिंह, रांची हरमू कार्तिक उरांव चौक के समीप ओपन स्पेश में चल रहे निर्माण कार्य को स्थानीय लोगों के विरोध के बाद अरगोड़ा थाना की पुलिस ने रुकवा दिया. एलएस 36 के मालिक को आवास बोर्ड ने यहां लगभग दो हजार वर्गफीट जमीन कटप्लाट के नाम पर बेच दी है. बेची गयी जमीन कटप्लाट की परिभाषा में नहीं आता, क्योंकि इस जमीन से नाली, सिवरेज, पेयजल आपूर्ति की पाइपलाइन गुजरती है. एलएस 36 का मालिक जमीन की घेराबंदी कर इन सारे प्रमाणों को मिटाने का प्रयास कर रहा था. आधा दर्जन राजमिस्त्री अौर दर्जनों मजदूरों की सहायता से यहां ऊंची चहारदीवारी बनायी जा रही थी. निर्माण का विरोध करने के दौरान अरगोड़ा पुलिस ने मामले की तहकीकात कर स्थानीय लोगों की शिकायत पर चल रहे निर्माण कार्य को रोक देने का अनुरोध किया.बोर्ड ने जमीन को बताया 1981 के मास्टर प्लान का हिस्सा निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हरमू सरना समिति के अध्यक्ष को लिखित जवाब में बोर्ड के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि बेची गयी जमीन 1981 के मास्टर प्लान का हिस्सा है. इस जमीन का आवंटन बोर्ड व सरकार के हित में किया गया है. इस भूमि पर व्यवधान डालना सरकार के काम में बाधा उत्पन्न करना होगा. गौरतलब है कि आवास बोर्ड रांची प्रमंडल में 1981 के मास्टर प्लान से नहीं बल्कि 2008 के मास्टर प्लान से काम किया जा रहा है. बोर्ड अपने गलत कार्यों को छुपाने के लिए 1981 का हवाला दे रहा है.
BREAKING NEWS
स्थानीय लोगों का विरोध, पुलिस ने रुकवाया नर्मिाण कार्य
स्थानीय लोगों का विरोध, पुलिस ने रुकवाया निर्माण कार्य आवास बोर्ड : मामला ओपन स्पेस बेचने काआनंद कुमार सिंह, रांची हरमू कार्तिक उरांव चौक के समीप ओपन स्पेश में चल रहे निर्माण कार्य को स्थानीय लोगों के विरोध के बाद अरगोड़ा थाना की पुलिस ने रुकवा दिया. एलएस 36 के मालिक को आवास बोर्ड ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement