जनवरी तक नक्शा निष्पादन को पूरी तरह ऑनलाइन करें : मुख्य सचिववरीय संवाददाता, रांची मुख्य सचिव राजीव गौबा ने रांची नगर निगम क्षेत्र द्वारा किये जानेवाले नक्शों के निष्पादन से संबंधित प्रक्रिया की समीक्षा की. जनवरी माह तक नक्शों के निष्पादन को पूरी तरह से ऑनलाइन करने के निर्देश दिये. बिल्डिंग प्लान में बिल्डर आर्किटेक्ट को और ज्यादा जवाबदेह बनाने के लिये संशोधन करने की जरूरत बतायी. कहा कि नक्शों के विचलन से बचने के लिये बिल्डरों और आर्किटेक्टों को ज्यादा जिम्मेवार होना चाहिये. बैठक में तय किया गया कि दस्तावेजों की जांच के लिये सभी संबंधित विभागों (अग्निशमन एवं नागर विमानन विभाग) को भी ऑनलाइन सिस्टम से जोड़ा जायेगा. मुख्य सचिव ने रांची नगर निगम को एप्प के जरिये ऑन स्पॉट जियो टैगिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिये. कहा कि इससे समय की बचत होगी. निगम द्वारा तैयार किये जानेवाले एप्प में हर वार्ड का विशेष रूप से तैयार कराया गया नक्शा होगा. नक्शे से कोई भी व्यक्ति प्लाट नंबर और खाता नंबर के आधार पर भूमि के स्वभाव की पहचान कर सकेगा. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने मुख्य सचिव को बताया कि 5.5 लाख रुपये की लागत से शहर के सभी वार्डों का इंडीविजुअल नक्शा अगले डेढ़ माह में तैयार कर लिया जायेगा. बैठक में मुख्य सचिव कार्यालय के संयुक्त सचिव राय महिमापत रे भी शामिल थे.
जनवरी तक नक्शा नष्पिादन को पूरी तरह ऑनलाइन करें : मुख्य सचिव
जनवरी तक नक्शा निष्पादन को पूरी तरह ऑनलाइन करें : मुख्य सचिववरीय संवाददाता, रांची मुख्य सचिव राजीव गौबा ने रांची नगर निगम क्षेत्र द्वारा किये जानेवाले नक्शों के निष्पादन से संबंधित प्रक्रिया की समीक्षा की. जनवरी माह तक नक्शों के निष्पादन को पूरी तरह से ऑनलाइन करने के निर्देश दिये. बिल्डिंग प्लान में बिल्डर आर्किटेक्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement