21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दल्लिी, मुंबई, हैदराबाद की कंपनियां पहुंची

दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद की कंपनियां पहुंचीविधानसभा बिल्डिंग के टेंडर में भाग लेने के लिएप्री बीड मीटिंग में 18 कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचेप्रमुख संवाददातारांची. विधानसभा बिल्डिंग निर्माण के लिए निकाले गये टेंडर में देश भर की 20 बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया. टेंडर में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, नोयडा सहित अन्य जगहों की कंपनियों ने भाग लिया […]

दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद की कंपनियां पहुंचीविधानसभा बिल्डिंग के टेंडर में भाग लेने के लिएप्री बीड मीटिंग में 18 कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचेप्रमुख संवाददातारांची. विधानसभा बिल्डिंग निर्माण के लिए निकाले गये टेंडर में देश भर की 20 बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया. टेंडर में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, नोयडा सहित अन्य जगहों की कंपनियों ने भाग लिया है. इसे लेकर बुधवार को भवन निर्माण विभाग में प्री बीड मीटिंग हुई. इसमें 18 बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचे. उन्होंने काम करने के प्रति अपनी इच्छा जतायी है. उन्होंने भवन निर्माण से संबंधित पूरी जानकारी हासिल की. यह जानना चाहा कि जिस जगह पर भवन बनाना है, वह जगह कैसा है. पानी की व्यवस्था क्या होगी. इसके साथ ही कई जानकारियां हासिल की. बैठक में भवन विभाग के अभियंता प्रमुख अरविंद कुमार सिंह, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता सिया बिहारी सिंह, कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, जीआरडीए की अोर से एके त्रिवेदी, सीइएस की अोर से दीपंकर राय ने भाग लिया. जानकारी के मुताबिक विभाग ने 369 करोड़ रुपये के विधानसभा भवन का टेंडर निकाला है. जिन कंपनियों के प्रतिनिधि आयेआइटीडी सीमेंटेशन इंडिया लि,दिल्लीजेएनसी प्रोजेक्ट इं लि, दिल्लीएकदंत इं लि दिल्लीसापुर जी-पालम जी एंड कंपनीसुप्रीम इंफ्रास्ट्रक्चर सिंप्लेक्सप्रतिभा इंडस्ट्रीज मुंबईएशार्ची ग्रुप एंड कंपनी दिल्लीआरसीएम हैदराबादएल एंड टी कंस्ट्रक्शनरामकृपाल सिंह प्रा लि रांचीटाटा प्रोजेक्ट लि हैदराबादगार्डिना ग्रुप नोयडाएला इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनयरिंग प्रा लि दिल्लीरामकी इंफ्रा हैदराबादउतरप्रदेश राज्य निर्माण निगमनागार्जुन कंस्ट्रक्शनएम गड़ोदिया प्रा लि जमशेदपुरहिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन मुंबई व शांति इंफ्रास्ट्रक्चर राजकोटदो ने मेल से मांगी जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें