30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसवंत हत्याकांड: बिहार से छापेमारी कर लौटी पुलिस की टीम

रांची: एचइसी के श्रमिक नेता राणा संग्राम सिंह के पुत्र जसवंत सिंह की हत्या और राणा प्रताप पर हमले के आरोपियों के घर में छापेमारी कर पुलिस की टीम रविवार को बिहार से लौट गयी है. पुलिस की टीम धुर्वा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह के नेतृत्व में बिहार गयी थी. इंसपेक्टर ने हत्याकांड के […]

रांची: एचइसी के श्रमिक नेता राणा संग्राम सिंह के पुत्र जसवंत सिंह की हत्या और राणा प्रताप पर हमले के आरोपियों के घर में छापेमारी कर पुलिस की टीम रविवार को बिहार से लौट गयी है. पुलिस की टीम धुर्वा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह के नेतृत्व में बिहार गयी थी. इंसपेक्टर ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमर सिंह के घर में छापेमारी की, लेकिन छापेमारी के दौरान उसके घर से कोई हथियार नहीं मिला.

उसके नौकर दीनू और हत्या के नामजद अभियुक्ति वंश नारायण सिंह और उनके दोनों बेटों के तलाश में भी छापेमारी की. हत्याकांड का नामजद अभियुक्त भी घर में नहीं मिला. वंश नारायण सिंह पर पहले से मोहनिया थाने में दर्ज केस के बारे में भी इंस्पेक्टर ने जानकारी ली. पुलिस को पता चला कि वंश नारायण सिंह का अपने रिश्तेदार के साथ झगड़ा हुआ था, जिसमें वंश नारायण सिंह सहित उनके सात रिश्तेदार पर केस दर्ज हुआ था. पुलिस सभी के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर चुकी है.


पुलिस को अनुसंधान के दौरान यह भी जानकारी मिली थी घटना के दिन वंश नारायण सिंह रांची में नहीं थे. वंश नारायण सिंह ने बताया था कि वे घटना के दिन भभुआ स्थित डिग्री कॉलेज में थे. पुलिस को यह भी पता चला था कि वंश नारायण सिंह का एक पुत्र घटना के दिन परीक्षा दे रहा था, जबकि दूसरा बेटा एक शॉपिंग मॉल में खरीदारी कर रहा था. इस बात के सत्यापन के लिए पुलिस की टीम कॉलेज और मॉल भी पहुंची, तब पुलिस को पता चला कि वंश नारायण सिंह डिग्री कॉलेज में राजनीतिशास्त्र के शिक्षक हैं. घटना के दिन वे कॉलेज में थे या नहीं, इसे लेकर कॉलेज प्रबंधन से लिखित जानकारी मांगी है. साथ ही मॉल संचालक से वीडियो फुटेज उपलब्ध कराने को कहा गया है. साक्ष्य मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

उल्लेखनीय है कि घटना को लेकर राणा प्रताप सिंह ने अमर सिंह, वंश नारायण सिंह सहित पांच नामजद के अलावा दो अज्ञात पर केस दर्ज कराया था. पुलिस को अनुसंधान के दौरान जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार घटना में अमर सिंह के अलावा तीन अन्य लोग शामिल थे. पुलिस अमर सिंह और उसके चालक को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. केस के संबंध में जानकारी लेने धुर्वा थाना पहुंचे जिस गुड्डू सिंह की पहचान राणा प्रताप सिंह ने हमलावर के रूप में की थी, पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें