विभागीय मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने लोहरदगा में 28 सितंबर को इस योजना का काम शुरू करने की घोषणा की थी. इस जलाशय को पूरा करने का मांग काफी पहले से होती रही है. इस योजना के पूर्ण होने पर खरीफ में 968 हेक्टेयर तथा रबी मौसम में 900 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई होगी. योजना के तहत किस्को प्रखंड के दहारबाटी नाला पर एक बांध बनाया जाना है.
इसकी लंबाई 196.35 मीटर तथा नदी के तल से उंचाई 20.5 मीटर होगी. बांध की उपरी सतह की चौड़ाई 6.2 मीटर और स्पीलवे की लंबाई 23 मीटर रखी गयी है. इस बांध से करीब 7.75 किमी दूर तक के खेतों में पानी डीआइ पाइप के जरिये पहुंचाया जायेगा. बांध का निर्माण चालू वित्तीय वर्ष में ही शुरू किया जाना है. विभाग ने इसे वित्तीय वर्ष 2018-19 तक पूरा कर लेना का लक्ष्य बनाया है.