22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 लाख मामले निबटे, पर बोझ नहीं हुआ कम

रांची: राज्य की अदालतों पर मुकदमों का बोझ कम करने में राष्ट्रीय लोक अदालत कारगर साबित हो रही है. अदालत में जाने से पहले ही 50 लाख से अधिक मामलों का निबटारा हो गया. परंतु, राज्य की अदालतों में लंबित मामलों की संख्या में कमी नहीं हो रही है. निचली अदालतों में अभी प्रत्येक माह […]

रांची: राज्य की अदालतों पर मुकदमों का बोझ कम करने में राष्ट्रीय लोक अदालत कारगर साबित हो रही है. अदालत में जाने से पहले ही 50 लाख से अधिक मामलों का निबटारा हो गया. परंतु, राज्य की अदालतों में लंबित मामलों की संख्या में कमी नहीं हो रही है.

निचली अदालतों में अभी प्रत्येक माह निष्पादित होने वाले मामलों से अधिक संख्या में नये मामले दायर हो रहे हैं. नेशनल ज्यूडिशियल ग्रिड के आंकड़ों के अनुसार पिछले माह राज्य में 7915 नये मामले दर्ज हुए. इसमें आपराधिक मामलों की संख्या 7102 और सिविल मामलों की संख्या 813 थी. इस दौरान 6318 मामलों का ही निबटारा हुआ. इसमें 5539 आपराधिक और 779 सिविल मामले हैं. ऐसे में पहले से लंबित मामलों की संख्या बढ़ रही है. झारखंड हाइकोर्ट में फिलहाल लगभग 72 हजार व राज्य की निचली अदालतों में लगभग पौने तीन लाख मामले लंबित हैं.
राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादित मामले
दिन निष्पादन राशि (रु)
छह दिसंबर 2014 4208524 4080996407
10 जनवरी 2015 653736 910436761
14 फरवरी 2015 12136 795393517
14 मार्च 2015 618202 1518054325
11 अप्रैल 2015 176908 346977420
नौ मई 2015 41483 732665904
11 जुलाई 2015 129326 1439980
19आठ अगस्त 2015 7056 406926617
कुल 5847374 8935448970

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें