21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंर्स्ट एंड यंग कंपनी तैयार करेगी आइटी पार्क की रूपरेखा

अंर्स्ट एंड यंग कंपनी तैयार करेगी आइटी पार्क की रूपरेखावरीय संवाददाता, रांचीझारखंड की राजधानी में बननेवाले आइटी पार्क की रूपरेखा अंर्स्ट एंड यंग (इएंडवाइ) कंपनी तैयार करेगी. राज्य सरकार की ओर से आइटी पार्क के लिए अंर्स्ट एंड यंग का चयन किया गया है. जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जायेगी और कंपनी की आइटी […]

अंर्स्ट एंड यंग कंपनी तैयार करेगी आइटी पार्क की रूपरेखावरीय संवाददाता, रांचीझारखंड की राजधानी में बननेवाले आइटी पार्क की रूपरेखा अंर्स्ट एंड यंग (इएंडवाइ) कंपनी तैयार करेगी. राज्य सरकार की ओर से आइटी पार्क के लिए अंर्स्ट एंड यंग का चयन किया गया है. जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जायेगी और कंपनी की आइटी नीति को अंतिम रूप देने और पार्क का विस्तृत प्रगति प्रतिवेदन तैयार करने की जिम्मेवारी दी जायेगी. जानकारी के अनुसार सूचना प्राद्योगिकी और ई-गवर्नेंस विभाग की तरफ से सलाहकार कंपनी का चयन करने के लिए आवेदन मंगाये गये थे. कंपनी को आठ सप्ताह में झारखंड की आइटी पॉलिसी तय कर, उसे सरकार के पास भेजना होगा. सरकार की तरफ से कोर कैपिटल एरिया (एचइसी) में आइटी पार्क के लिए 25 एकड़ जमीन हस्तांतरित की गयी है. पार्क के लिए 200 एकड़ से अधिक की आवश्यकता होगी. सलाहकार कंपनी को यह भी तय करना होगा कि कैसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड के आधार पर आइटी कंपनियों के लिए झारखंड में बेहतर माहौल स्थापित किया जायेगा. इतना ही नहीं, झारखंड सरकार की आइटी नीति का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना भी कंपनी की ही जवाबदेही होगी. सरकार और आइटी कंपनियों के साथ बातचीत कराने का जिम्मा भी सलाहकार कंपनी का ही होगा. सलाहकार कंपनी आइटी पार्क में आधारभूत संरचना विकसित करने के मामले में होनेवाले खर्च का ब्योरा भी सरकार को उपलब्ध करायेगी. किन-किन तरह की कंपनियों को किस-किस तरह की रियायत यहां मिलेगी, इसका खाका भी सलाहकार कंपनी को ही तय करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें