21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में 51.93 किमी लंबी होगी इनर सर्कुलर रोड

शहर में 51.93 किमी लंबी होगी इनर सर्कुलर रोडविवेक चंद्र, रांचीमास्टर प्लान में शहर की प्रस्तावित सड़क तंत्र की परिकल्पना एक रिंग और रेडियल तंत्र के रूप में की गयी है. रेडियल या अक्षीय सड़कें शहर की परिधि पर एक रिंग रोड से जुड़ी होंगी. रिंग रोड की लंबाई 84.09 किलोमीटर तय की गयी है. […]

शहर में 51.93 किमी लंबी होगी इनर सर्कुलर रोडविवेक चंद्र, रांचीमास्टर प्लान में शहर की प्रस्तावित सड़क तंत्र की परिकल्पना एक रिंग और रेडियल तंत्र के रूप में की गयी है. रेडियल या अक्षीय सड़कें शहर की परिधि पर एक रिंग रोड से जुड़ी होंगी. रिंग रोड की लंबाई 84.09 किलोमीटर तय की गयी है. इसके अलावा मास्टर प्लान में एक आंतरिक रिंग रोड की परिकल्पना भी की गयी है. शहर के विकसित क्षेत्र को वृत्ताकार घेरने वाली यह सर्कुलर रोड 51.93 किमी लंबी होगी. रिंग रोड प्रमुख तौर पर लंबी दूरी की यातायात के लिये प्रस्तावित किया गया है. रिंग रोड में भू-उपयोग इंटरसिटी बस टर्मिनल, औद्योगिक क्षेत्रों और सांस्थानिक क्षेत्रों के लिये होगा. वहीं, सर्कुलर रोड मोटे तौर पर शहर के अंदर आवाजाही के लिये प्रस्तावित है. यह शहर के केंद्रीय स्थलों से ट्रैफिक को डायवर्ट करने और रेडियल पर ट्रैफिक को राहत देने में मदद करेगी.शहर के इन इलाकों से गुजरेगा सर्कुलर रोडमास्टर प्लान में प्रस्तावित इनर सर्कुलर रोड शहर की मुख्य चौहद्दी होगी. यह रोड नगड़ी रेल क्राॅसिंग, एनएच 23 क्राॅसिंग, बंगला टोली, शालीमार अपार्टमेंट, ललित नारायण मिश्र काॅलोनी, दिपरी गांव, कृषि बाजार, एनएच 75 क्राॅसिंग और कामता बस्ती से शहर के पश्चिमी छोर पर शुरू होगी. शहर के उत्तर में यह हाशमी कॉलोनी, पीएचइडी कॉलोनी, पिठोरिया रोड क्राॅसिंग, चीसी बस्ती, गौतम ग्रीन सिटी के दक्षिण में हजारीबाग रोड क्राॅसिंग से शुरू होगी. पूर्व में यह सैनिक कॉलोनी के पश्चिम, बीएम सेंट्रल जेल के दक्षिण, नयी टोली के पूर्व, मुर्द रेल लाइन क्राॅसिंग, एनएच 33 क्राॅसिंग और मधुआल टोली से शुरू होगी. अंत में शहर के दक्षिणी हिस्से में यह कोचाटोली, सुवर्णरेखा नदी क्राॅसिंग, हेतू बस्ती, लोतमा टोली, प्रेमनगर, विकास नगर, कलंदर बस्ती, जैतगढ़ की ओर एनएच 75 क्राॅसिंग, लोधमा रेल लाइन क्राॅसिंग, लोधमा हाइवे क्राॅसिंग, मोशी बस्ती और साईं सिटी से होकर गुजरेगी. 2037 में 522 किमी की होगी सड़क तंत्रमास्टर प्लान के मुताबिक 2037 में शहर के प्राथमिक सड़क तंत्र की लंबाई 522 किमी की होगी. इसमें 224 किमी मौजूदा सड़क तंत्र होगा. जबकि, 298 किमी अतिरिक्त प्रस्तावित सड़क तंत्र होगा. अतिरिक्त तौर पर प्रस्तावित सड़क तंत्र को अनुक्रमणीय तरीके से विकसित किया जायेगा. इन सड़कों में 60 मीटर से लेकर 15 मीटर चौड़ी सड़कों के बीच विभिन्न किस्म की सड़कों में इसका वर्गीकरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें