23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में पहली बार पाल नौकायन कोचिंग शुरू

झारखंड में पहली बार पाल नौकायन कोचिंग शुरूखेल संवाददाता, रांचीझारखंड राज्य यॉटिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में झारखंड में पहली बार पाल नौकायन (यॉटिंग) कोचिंग की शुरुआत पतरातू डैम में बुधवार से शुरू हुई. पहले चरण में आठ से 13 साल के बच्चों को ट्रेनिंग दी जायेगी. इन्हें भारतीय नौसेना के विशेषज्ञ कोच रामलाल प्रशिक्षण देंगे. […]

झारखंड में पहली बार पाल नौकायन कोचिंग शुरूखेल संवाददाता, रांचीझारखंड राज्य यॉटिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में झारखंड में पहली बार पाल नौकायन (यॉटिंग) कोचिंग की शुरुआत पतरातू डैम में बुधवार से शुरू हुई. पहले चरण में आठ से 13 साल के बच्चों को ट्रेनिंग दी जायेगी. इन्हें भारतीय नौसेना के विशेषज्ञ कोच रामलाल प्रशिक्षण देंगे. 10-10 बच्चों को पांच-पांच दिनों की कोचिंग दी जायेगा. इनमें से अच्छे खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. फिर उन्हें दो दिन अलग से एडवांस कोचिंग दी जायेगा. कोचिंग पा रहे सभी खिलाड़ी जिंदल के हॉस्टल में रह कर कोचिंग लेंगे. हर तरह की सुविधा इन बच्चों को दी जायेगी. एक माह तक चलनेवाली कोचिंग के बाद झारखंड राज्य यॉटिंग एसोसिएशन की ओर से झारखंड में जूनियर स्तर का टूर्नामेंट कराया जायेगा. कोचिंग से पहले एसोसिएशन के अध्यक्ष व आइएएस अरुण कुमार सिंह, जेएसपीएल के बिजनेस हेड हरविंदर सिंह व एसोसिएशन के महासचिव केके सिंह ने पूजा व नारियल फोड़ कर कोचिंग की शुरुआत की. इसके बाद सभी ने रोटोबोट से पतरातू डैम का सफर किया. मौके पर पंकज पोद्दार, अनिरुद्ध बुधिया, अनुराग सरावगी, बलकर सिंह नामधारी, सूरज प्रताप सिंह, तंजीम आलम, कर्नल एमके सिंह, सुरेश कुमार, विवेक भसीन, शशि पांडेय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें